मुंबई में टला विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान रनवे से टकराया इंडिगो फ्लाइट, जांच तक पायलट्स ड्यूटी से हटे

इंडिगो एयरलाइन्स के बैंकॉक-मुंबई फ्लाइट (6E 1060) को शनिवार सुबह लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक हुई. भारी बारिश के कारण विमान को गो-अराउंड करना पड़ा, जिसमें इसका पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. DGCA ने जांच शुरू की है और दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है.

IndiGo's Bangkok-Mumbai flight suffers tail strike Image Credit: X

IndiGo’s Bangkok-Mumbai flight suffers tail strike: इंडिगो एयरलाइन्स के एक विमान को बैंकॉक से मुंबई आते समय लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक (पिछले हिस्से की रनवे से टक्कर) हो गई. यह घटना शनिवार की सुबह हुई, जब मुंबई में भारी बारिश के कारण विमान को लैंड करने में दिक्कत हो रही थी. DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने इसकी जांच का आदेश दिए हैं.

इंडिगो की फ्लाइट 6E 1060, जो बैंकॉक से मुंबई के लिए रवाना हुई, अपने निर्धारित समय रात 11:40 बजे (स्थानीय समय) के बजाय देरी से रात 12:12 बजे (स्थानीय समय) पर उड़ान भरी. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com के अनुसार, यह विमान मुंबई एयरपोर्ट पर अपने निर्धारित समय सुबह 2:50 बजे के बजाय सुबह 3:04 बजे पहुंचा.

यह भी पढ़ें: सोना तो रहा सुस्त लेकिन इस हफ्ते चांदी में दिखी 1220 रुपये की तेजी; रक्षाबंधन पर भारी मांग ने दिया बूस्ट

पायलट्स को हटाया गया, जांच जारी

घटना के बाद एयरबस A321neo के दोनों पायलट्स को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है. इंडिगो ने बताया कि खराब मौसम के कारण विमान को लो-ऑल्टीट्यूड गो-अराउंड (लैंडिंग रोककर दोबारा उड़ान भरना) करना पड़ा, जिस दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया. हालांकि, बाद में विमान सुरक्षित उतर गया और किसी तरह की हताहत नहीं हुई है.

मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह भारी बारिश हुई. कुछ जगहों पर 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 15 फ्लाइट्स को गो-अराउंड करना पड़ा. इनमें से एक एयर इंडिया और एक इंडिगो फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.

विमान की जांच के बाद ही दोबारा उड़ान

इंडिगो ने बताया कि स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत विमान की पूरी जांच और मरम्मत की जाएगी. उसके बाद ही इसे दोबारा उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. एयरलाइन ने यात्रियों से कहा कि वह इस घटना से होने वाले असर को कम करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: बाइक हो या SUV सभी गाड़ियां होंगी सस्ती, अब 28 की जगह लग सकता है 18% GST