अब 20 मिनट में पूरा होगा 1 घंटे का सफर! द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II से दिल्ली-NCR की कनेक्टिविटी होगी आसान; जानें इसकी खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट्स से नोएडा और पश्चिमी दिल्ली से IGI एयरपोर्ट तक सफर महज 20 मिनट का रह जाएगा. साथ ही दिल्ली की रिंग रोड और व्यस्त जंक्शनों पर जाम से राहत मिलेगी, जिससे यात्रियों और कारोबारियों दोनों को बड़ा फायदा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 अगस्त 2025 को दो अहम सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. इनमें पहला है द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन और दूसरा है अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का अलीपुर से दिचाऊं कलां तक का हिस्सा. इन सड़कों के शुरू होने से न सिर्फ इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचना आसान होगा, बल्कि दिल्ली की रिंग रोड और प्रमुख जंक्शनों पर जाम से भी राहत मिलेगी.
क्या है द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत
द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है. इसमें से करीब 19 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर में शिव-मूर्ति (NH-48) से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां भारत का पहला आठ-लेन एलिवेटेड रोड है. दिल्ली वाला हिस्सा दो चरणों में पूरा किया गया है एक 5.9 किलोमीटर का जो शिव-मूर्ति से द्वारका सेक्टर-21 तक है और दूसरा 4.2 किलोमीटर का जो सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक जाता है. इस पूरे सेक्शन पर लगभग 5,360 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन, आने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को भी जोड़ता है. यानी यात्रियों को यहां से कई तरह की परिवहन सुविधाएं एक साथ मिल जाएंगी.
द्वारका एक्सप्रेसवे | खासियत |
---|---|
कुल लंबाई | 29 किलोमीटर |
हरियाणा हिस्सा | 18.96 किलोमीटर |
दिल्ली हिस्सा | 10.1 किलोमीटर |
रूट | शिव-मूर्ति (NH-48) से शुरू होकर खेड़की दौला टोल प्लाजा (NH-48, गुरुग्राम) तक |
खासियत | भारत का पहला 8-लेन एलिवेटेड रोड और 8-लेन शैलो टनल एक ही पिलर स्ट्रक्चर पर |
क्या है अर्बन एक्सटेंशन रोड-II की खासियत
दूसरी ओर, अर्बन एक्सटेंशन रोड-II यानी UER-II दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था के लिहाज से गेम-चेंजर माना जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 75 किलोमीटर है, जिसमें से 54 किलोमीटर दिल्ली में और 21 किलोमीटर हरियाणा में पड़ता है. यह सड़क अलीपुर से दिचाऊं कलां तक जाती है और इसके साथ ही बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए भी नए लिंक तैयार किए गए हैं. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपये है. इस रोड पर 6 लेन के साथ सर्विस रोड, चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज और कई अंडरपास बनाए गए हैं.
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II | खासियत |
---|---|
कुल लंबाई | 75 किलोमीटर |
दिल्ली हिस्सा | 54 किलोमीटर |
हरियाणा हिस्सा | 21 किलोमीटर |
रूट | अलिपुर से दिचाऊं कला तक, साथ ही बहादुरगढ़ और सोनीपत तक नई कनेक्टिविटी |
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड पर दबाव काफी कम होगा और मुकर्बा चौक, धौला कुआं और NH-09 जैसे बेहद व्यस्त पॉइंट्स पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
किन्हें मिलेगा ज्यादा लाभ?
इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से दिल्ली और एनसीआर की सड़क नेटवर्किंग एक नए लेवल पर पहुंच जाएगी. सबसे बड़ी राहत उन यात्रियों को होगी जो रोजाना नोएडा और पश्चिमी उपनगरों से आईजीआई एयरपोर्ट जाते हैं. अब यह सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो सकेगा, जो अब तक लंबा और थकाऊ हुआ करता था.
इसे भी पढ़ें- भारत लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, हुआ जोरदार स्वागत; गगनयान पर टिकी नजर