भारत लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, हुआ जोरदार स्वागत; गगनयान पर टिकी नजर

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन के अंतरिक्ष सफर के बाद भारत लौट आए. वह 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया.

शुभांशु शुक्ला

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार को अमेरिका से भारत लौट आए. उन्होंने NASA के नेतृत्व वाले एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन का सफर पूरा किया और 15 जुलाई को कैलिफोर्निया के तट पर उतरे. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के भारत लौटने पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया.

बता दें, शुभांशु शुक्ला 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले वर्ष 1984 में अंतरिक्ष गए राकेश शर्मा के बाद यह कीर्तिमान बना. उनका मिशन 25 जून को NASA के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था.

भारत लौटने को लेकर थे उत्सुक

इससे पहले जब शुभांशु शुक्ला अमेरिका से भारत के लिए लौट रहे थे, तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हवाई जहाज में बैठी हुई एक मुस्कुराती तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जैसे ही मैं भारत लौटने के लिए विमान में बैठा हूं, मेरे दिल में कई भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उन अद्भुत लोगों को छोड़कर जाने का दुःख है, जो पिछले एक साल से इस मिशन में मेरे दोस्त और परिवार बने थे. साथ ही मैं अपने सभी दोस्तों, परिवार और देशवासियों से मिलने को लेकर उत्साहित भी हूं. मुझे लगता है, यही जीवन है.”

भारत बनाएगा अपना खुद का स्पेस स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का अपना खुद का स्पेस स्टेशन होगा. उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौट चुके हैं और यह हमारी स्पेस यात्रा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि भारत स्पेस में भी अपने बलबूते पर आगे बढ़ रहा है. लाल किले से पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत का भी अपना स्पेस स्टेशन होगा और इस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हम मिशन गगनयान पर तेजी से काम कर रहे हैं. आगे पीएम मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतवासी 2047 में विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए ताकत से जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, जानें इसका रूट; टाइमटेबल और टिकट की कीमत