Delhi-NCR में बूंदाबांदी; गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा में रेड अलर्ट, जानें जन्माष्टमी पर कैसा होगा मौसम का मिजाज

दिल्ली में मौसम अगले दो दिनों तक मेहरबान रहेगा दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी बारिश होने का पूर्वानुमान हैं, साथ ही गर्मी और उमस से राहत मिलेगी , दिल्ली में मौसम में वायु की स्थिति Air Quality Index (AQI) 112 के साथ "संतोषजनक" स्थिती में दर्ज की गई , IMD ने शनिवार और रविवार को दिल्ली NCR क्षेत्र में बादल छाए रहने और हल्की बौछारों के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद बनी हुई है।

दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट Image Credit: @tv9

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, वहीं कई स्थानों पर अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना बनी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मानसून में मौसम के औसत से 1.5 डिग्री कम है. मौसम बदलने से दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी में भारी उमस से लोगों को राहत मिली है साथ ही दिल्ली के दमघोंटू हवा में सुधार देखने को मिला हैं.

वीकेंड में दिल्ली में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को Delhi-NCR में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद बनी हुई है. जनमाष्टमी के दिन हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पूरे दिल्ली में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: हर शेयर पर मिलेगा 110 रुपये का डिविडेंड! केवल एक दिन है आपके पास स्टॉक खरीदने का मौका; जानें डिटेल्स

Delhi एनसीआर में 16,17 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?

16 अगस्त : दिल्ली एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और एक दो जगह गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम मे नमी का स्तर 90 फिसदी से 65 फिसदी के बीच रहेगा.

17 अगस्त : इस दिन भी बादल छाए रहने और हलकी बारिश की का अनुमान है. आईएमडी ने बताया है कि दिन का तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 24-25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम में नमी 90 से 65 फीसदी के बीच रहेगी.

प्रदूषण से मिलेगी राहत

बारिश होने की वजह से वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिससे दिल्ली वालों को जहरीली हवा से राहत मिलेगी. शनिवार की सुबह 8:30 बजे ह्यूमिडिटी 90 फीसदी दर्ज की गई. साथ ही मौसम में वायु की स्थिति Air Quality Index (AQI) 112 के साथ “संतोषजनक” स्थिती में दर्ज की गई.

CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच को अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’ 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’,300 से 400 के बीच को ‘बहुत ज्यादा खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘ बेहद गंभीर’ माना जाता है.

यूपी के इस हिस्से में भारी बारिश का रेड अलर्ट

पश्चिमी यूपी में भी मौसम का मिजाज बदल गया. कई शहरो में बारिश से राहत मिली, तो कहीं उमस से लोग अभी भी परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यहां रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. आज यानी 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Latest Stories

ग्वालियर में टला बड़ा हादसा, दूसरे प्रयास में लैंड हुई एयर इंडिया की प्लेन; 160 यात्री थे सवार

यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप-पुतिन वार्ता का भारत ने किया स्वागत, कहा- रास्ता सिर्फ संवाद और कूटनीति से ही

बिहार में बिजनेस को मिलेगी रफ्तार! राज्य में दोगुनी होगी सब्सिडी और जीएसटी की प्रोत्साहन राशि

पहली बार भारत का हर प्रोडक्ट ‘स्वदेशी’ से होगा लैस, सुदर्शन चक्र का अभेद्य कवच और स्पेस में नई छलांग

क्या है मिशन सुदर्शन चक्र, जिससे धार्मिक स्थलों-अस्पताल-रेलवे स्टेशन और सेना के ठिकाने बनेंगे अभेद्य… दुश्मनों के छूटेंगे छक्के

क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना जिसमें मिलेंगे 15 हजार रुपये, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा फायदा