बुजुर्ग पेंशन भोगियों की सहायता करेगी डाक विभाग, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की होगी डोर स्टेप डिलीवरी

डाक विभाग बुजुर्ग पेंशन भोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के लिए खुद जाना नहीं पड़ेगा. बल्की डाक विभाग खुद डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सेवाएं प्रदान करेगा.

पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का है अभी अच्छा मौका. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: GettyImages

डाक विभाग ने  बुजुर्ग पेंशन भोगियों के लिए राहत भरी लेकर आया है. डाक विभाग बुजुर्ग पेंशन भोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के लिए खुद जाना नहीं पड़ेगा. बल्की डाक विभाग खुद डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सेवाएं प्रदान करेगा. इसे डीएलसी अभियान 3.0 के तहत किया जाएगा. जो 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2024 तक भारत के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में चलेगी. 12 सितंबर, 2024 को जिला डाकघरों के लिए डीएलसी अभियान 3.0 की योजना बनाने के लिए एक तैयारी बैठक आयोजित की गई थी.

बैठक की अध्यक्षता डीओपीपीडब्ल्यू के सचिव वी श्रीनिवास ने की. साथ ही इसमें अन्य अधिकारियों के अलावा डाक सेवाओं के महानिदेशक संजय शरण, डाक उप महानिदेशक राजुल भट्ट और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन शामिल थे. मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनेल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस बात पर सहमति बनी है कि जिला डाकघर पेंशनभोगी कल्याण संघों, पेंशन वितरण बैंकों और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( यूआईडीएआई ) के साथ समन्वय करके जिला डाकघरों में डीएलसी अभियान 3.0 का संचालन करेंगे.

पेंशनभोगी जीवन प्रमाण को एंड्रॉयड स्मार्ट फोन से फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके जिला डाकघरों में जमा कर सकते हैं. साथ ही डाक विभाग वृद्धों को सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी भी प्रदान करेगा. इसके अलावा पेंशनभोगियों को आवश्यकतानुसार अपने डीएलसी जमा करने के लिए सूचित करेगा. बैनर, सोशल मीडिया, एसएमएस और छोटे वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलाकर डीएलसी 3.0 अभियान का व्यापक प्रचार भी किया जाएगा.

यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) शिविरों के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे. इसमें कहा गया है, कि बैनर, सोशल मीडिया, एसएमएस और छोटे वीडियो के माध्यम से जागरूकता फैलाकर डीएलसी 3.0 अभियान का व्यापक प्रचार किया जाएगा.

Latest Stories

रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू

बेरोजगारी दर अगस्त में घटी, दो महीने से जारी है गिरावट, कामकाजी महिलाओं के आंकड़े बढ़े: रिपोर्ट

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, पुराने ट्रैफिक चालान पर 70% तक की छूट देने की तैयारी में सरकार

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में 28 सितंबर से सुर-नृत्य और संस्कृति का संगम, Shaan और Sachet बिखेरेंगे रंग

फ्लश टैंक या पानी की टंकी लीक होने पर फॉलो करें ये आसान हैक्स, प्लंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

SC का बड़ा फैसला, वक्फ बोर्ड सदस्य के लिए जरूरी नहीं 5 साल तक इस्लाम का पालन, कानून बरकरार; कुछ प्रावधानों पर रोक