पंजाब सरकार ने गुरुग्राम में किया रोड शो, निवेशकों को दिखाया ‘इन्वेस्टमेंट पंजाब’ का विजन; कई कंपनियों से हुई चर्चा
प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026 से पहले, पंजाब सरकार ने गुरुग्राम में अपना पहला घरेलू रोड शो आयोजित किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में हीरो साइकिल्स, राल्सन इंडिया, एम्बर एंटरप्राइजेज और GMR एयरपोर्ट्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने निवेश संभावनाओं पर चर्चा की.
Investment Punjab Vision Gurugram Road Show: प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026 से पहले, पंजाब सरकार ने गुरुग्राम में अपना पहला घरेलू रोड शो सफलतापूर्वक आयोजित किया. इस रोड शो का आयोजन इन्वेस्ट पंजाब के जरिये किया गया, जिसमें इंडस्ट्री जगत की कई दिग्गज कंपनियों के साथ वन-टू-वन बिजनेस मीटिंग्स और विशेष ‘पंजाब सेशन’ का आयोजन किया गया.
सीएम भगवंत मान ने किया नेतृत्व
इस रोड शो में मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने खुद निवेशकों से संवाद किया. उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा (IAS), प्रशासनिक सचिव के.के. यादव (IAS), पीडीसी की वाइस चेयरपर्सन सीमा बंसल, और इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका (IAS) समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
निवेशकों से हुई मुलाकात
पंजाब डेलीगेशन ने दिनभर के दौरान हीरो साइकिल्स, राल्सन इंडिया, एम्बर एंटरप्राइजेज, Uno Minda, GMR एयरपोर्ट्स, DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स जैसी प्रमुख कंपनियों से निवेश संभावनाओं पर चर्चा की. इन कंपनियों ने मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, टायर्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में रुचि दिखाई. जेनपैक्ट के फाउंडर और पंजाब इनोवेशन मिशन के चेयरमैन प्रमोद भसीन ने भी डेलीगेशन से मुलाकात की और निवेशकों को पंजाब में अवसरों के बारे में अपने विचार साझा किए.
‘पंजाब सेशन’ में इंडस्ट्री जगत की भागीदारी
शाम को आयोजित ‘पंजाब सेशन’ की शुरुआत इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ की प्रस्तुति ‘एडवांटेज पंजाब’ से हुई. इसमें प्रिय पॉल (Apeejay Surrendra Park Hotels), कमल ओसवाल (Nahar Group), अनूप बेक्टर (Mrs. Bectors), संदीप गोयल (Nestle India), प्रमोद भसीन और शिव राज पल्टा (Everise India) जैसे बिजनेस लीडर्स ने पंजाब को बिजनेस और ग्रोथ के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन बताया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह ‘इन्वेस्टर-फर्स्ट’ अप्रोच पर काम कर रही है. उन्होंने निवेशकों को ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस, वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और तेज फैसिलिटेशन का भरोसा दिया.
इंडस्ट्री-हितैषी नीतियों पर जोर
मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब की प्रोग्रेसिव गवर्नेंस का जिक्र किया. वहीं, मंत्री संजय अरोड़ा ने हाल ही में हुई नीतिगत सुधारों, इन्वेस्ट पंजाब को दिए गए नए अधिकारों और 24 सेक्टोरल कमेटियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “पंजाब परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. यहां इंडस्ट्री पॉलिसी-निर्माण का केंद्र है. हमारा फोकस है डिमांड क्रिएशन, सप्लाई फैसिलिटेशन और रोजगार सृजन पर, जिससे पंजाब भारत के सबसे प्रोग्रेसिव और निवेश-फ्रेंडली राज्यों में से एक बने.”
ये भी पढ़ें- भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी परियोजना को मिली मंजूरी, सरकार करेगी 4033 करोड़ रुपये का निवेश