21 सितंबर को मोरक्को जाएंगे राजनाथ सिंह, भारत की पहली विदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का करेंगे उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 से 23 सितंबर तक मोरक्को की यात्रा पर होंगे, जहां वे अफ्रीका में भारत की पहली विदेशी डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा स्थापित यह यूनिट अत्याधुनिक WhAP 8x8 आर्मर्ड वाहनों का निर्माण करेगी. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

राजनाथ सिंह Image Credit: tv9 bharatvarsh

Rajnath Singh Morocco Visit: भारत की डिफेंस इंडस्ट्री वैश्विक मंच पर एक बड़ी छलांग लगाने जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 21 से 23 सितंबर तक मोरक्को की यात्रा के दौरान अफ्रीका महाद्वीप में पहली भारतीय डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा स्थापित यह यूनिट भारत को ग्लोबल डिफेंस सप्लाई चेन में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “दोनों पक्षों द्वारा डिफेंस सेक्टर में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है.”

आत्मनिर्भर भारत से वैश्विक भारत तक

इस यात्रा का मुख्य कार्यक्रम बेररेचिड शहर में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मोरक्को की मैन्यूफेक्चरिंग फैसिलीटी का उद्घाटन करना है. यह यूनिट अत्याधुनिक व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8×8 बख्तरबंद वाहनों का निर्माण करेगी. WhAP 8×8 एक बहु-उद्देशीय, उच्च-सुरक्षा वाला वाहन है जिसे विभिन्न प्रकार के युद्धक्षेत्र मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है. यह न केवल मोरक्को की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में भारत की उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी और निर्माण कौशल का एक शक्तिशाली प्रदर्शन भी होगा.

रणनीतिक साझेदारी को गति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मोरक्को के उनके समकक्ष अब्देलतीफ लौदीयी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. इन चर्चाओं का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और औद्योगिक कोलैबोरेशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इस कड़ी में, दोनों पक्षों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. यह MoU द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के लिए एक संस्थागत ढांचा तैयार करेगा, जिसमें संयुक्त प्रशिक्षण, विशेषज्ञों का आदान-प्रदान जैसे पहलू शामिल होंगे.

आर्थिक और सामुदायिक संबंधों को मजबूती

रक्षा मंत्री की यात्रा का दायरा केवल रक्षा तक सीमित नहीं होगा. सिंह मोरक्को के उद्योग और व्यापार मंत्री रियाद मेजूर से भी मुलाकात करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापक औद्योगिक और आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना है. साथ ही, रबात में भारतीय डायस्पोरा के साथ बातचीत इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण पहलू होगी, जिससे पीपल-टू-पीपल कनेक्ट मजबूत होगा और सांस्कृतिक संबंधों को बल मिलेगा.

2015 में राजा मोहम्मद VI और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद से भारत-मोरक्को संबंधों में लगातार प्रगति हुई है. राजनाथ सिंह की यह यात्रा इस रिश्ते में, खासकर रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में, नई दिशा देने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें: तय हुआ! अमेरिकी दौरे पर इस दिन जाएंगे पीयूष गोयल, ट्रंप टैरिफ के साथ H-1B वीजा पर भी हो सकती है बातचीत

Latest Stories