दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट, कई राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा; जानें कहां-कहां जारी हुई चेतावनी

दिल्ली के लाल किला के पास Hyundai i20 कार में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत और 20 घायल हुए हैं. धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. CISF ने देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है, जबकि दिल्ली पुलिस ने UAPA और Explosives Act के तहत केस दर्ज किया है.

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. Image Credit:

Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. धमाका शाम करीब 7 बजे एक चलती Hyundai i20 कार में हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. घटना के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.

रेड फोर्ट के पास हुआ था जोरदार धमाका

यह धमाका सोमवार शाम करीब 7 बजे नेताजी सुभाष मार्ग स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ. यह जगह ऐतिहासिक लाल किले से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. विस्फोट के बाद आग की लपटों में कई गाड़ियां जल गईं. मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया.

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

धमाके के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है. हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है. पुलिस ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा बलों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

CISF ने जारी किया देशव्यापी हाई अलर्ट

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है. दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, सरकारी भवन और हेरिटेज साइट्स की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. CISF ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी जवान सतर्क हैं.

ये भी पढ़ें- लाल किले के पास धमाके से दहली दिल्ली, तस्वीरों में देखें पूरी घटना

कई राज्यों में अलर्ट जारी

धमाके के बाद पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी राज्यों की पुलिस को सतर्क रहने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

क्रमांकराज्य / शहर का नामस्थितिपुलिस को दिए गए निर्देश
1पंजाबहाई अलर्टसार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई
2हरियाणाहाई अलर्टसंवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज
3उत्तराखंडहाई अलर्टपुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश
4ओडिशाहाई अलर्टसार्वजनिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच बढ़ाई गई
5कोलकाताहाई अलर्टप्रमुख बाजारों और स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी
6उत्तर प्रदेशहाई अलर्टबॉर्डर चेकिंग और पेट्रोलिंग बढ़ाई गई
7महाराष्ट्रहाई अलर्टपुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया
8बिहारहाई अलर्टमहत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात

UAPA और Explosives Act के तहत केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने इस धमाके के मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि केस यूएपीए, एक्सप्लोसिव एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है. जांच एजेंसियां अब धमाके की वजह और इसके पीछे की साजिश का पता लगा रही हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा सलाह जारी की है और नेताजी सुभाष मार्ग समेत कई रास्तों पर आवागमन रोक दिया गया है. सुबह 6 बजे से लागू यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है ताकि उन्हें असुविधा न हो.