लगातार गदर मचा रहा ये शेयर! ऑर्डर की बौछार ने बनाया स्टार, रिकॉर्ड हाई के करीब स्टॉक

BEL के शेयर पिछले कुछ महीनों से मजबूत रिकवरी मोड में हैं. अगस्त के लो से अब तक स्टॉक में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है और यह अपने रिकॉर्ड हाई 436 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2025 में अब तक स्टॉक 44 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले हफ्ते स्टॉक में 0.38 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई, जबकि पिछले एक साल में यह 42.37 फीसदी ऊपर गया है.

लगातार भाग रहा ये शेयर! Image Credit: Canva

BEL Share Price: नवरत्न कंपनी Bharat Electronics Ltd (BEL) के शेयरों में मंगलवार, 11 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. स्टॉक करीब 2 फीसदी बढ़कर 425.50 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. यह उछाल कंपनी को मिले 792 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की घोषणा के बाद आया है. इस कंपनी को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं. यह शेयर बीते 5 साल में शेयर ने 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है.

तीसरे बड़े ऑर्डर की घोषणा

  • कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे 792 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर 30 अक्टूबर 2025 को घोषित 633 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स के अलावा हैं. BEL ने अपने क्लाइंट का नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बताया कि ये ‘मेजर ऑर्डर्स’ डिफेंस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं से संबंधित हैं. जैसे नेटवर्क अपग्रेडेशन, रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, रडार, ड्रोन, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, गन साइटिंग इक्विपमेंट और अन्य सर्विसेज व स्पेयर्स.
  • यह BEL के लिए लगातार तीसरा बड़ा ऑर्डर विन है. इससे पहले, 22 अक्टूबर को कंपनी ने कोचिन शिपयार्ड से 633 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया था. ये प्रोजेक्ट्स टैंक सबसिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, शिप डेटा नेटवर्क, ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (Kavach), जैमर्स और लेजर डैज्लर्स जैसे हाई-टेक डिफेंस सॉल्यूशंस से जुड़े हैं.
  • इससे पहले 16 सितम्बर को कंपनी ने 712 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए थे, जिनमें आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट सिस्टम्स शामिल थे. वहीं 1 सितम्बर को कंपनी ने 644 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की जानकारी दी थी.

शेयर करीब रिकॉर्ड हाई के पास

BEL के शेयर पिछले कुछ महीनों से मजबूत रिकवरी मोड में हैं. अगस्त के लो से अब तक स्टॉक में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है और यह अपने रिकॉर्ड हाई 436 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2025 में अब तक स्टॉक 44 फीसदी तक बढ़ चुका है.

सोर्स-TradingView

11 नवंबर को यह शेयर 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 425 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. पिछले हफ्ते स्टॉक में 0.38 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई, जबकि पिछले एक साल में यह 42.37 फीसदी ऊपर गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.