Closing Bell: लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ बंद, ऑटो-IT और मेटल चमके
Closing Bell: पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 11 नवंबर को भारी उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य बैंकिंग दिग्गजों ने ताकत दी.
Closing Bell: आईटी और ऑटो सेक्टर में बढ़त के चलते मंगलवार 11 नवंबर को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई. बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, क्योंकि अक्टूबर की जोरदार तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई और वे फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट के कारण कंसोलिडेशन की स्थिति में आ गए. निफ्टी 50 के वीकली डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी से पहले अस्थिरता बनी रही. 11 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,650 के ऊपर बंद हुआ.
सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 83,871.32 पर और निफ्टी 120.6 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 25,694.95 पर बंद हुआ. लगभग 1777 शेयरों में तेजी, 2047 शेयरों में गिरावट और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
इंटरग्लोब एविएशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी पर टॉप गेनर रहे. जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, टीएमपीवी और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर नुकसान में रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स के मोर्चे पर पीएसयू बैंक और हेल्थ सर्विस में गिरावट आई, जबकि टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6% की वृद्धि हुई.
सेक्टरवार, निफ्टी आईटी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा. इसके बाद निफ्टी ऑटो, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑयल एंड गैस का स्थान रहा, जो 0.60 फीसदी से 1 फीसदी के बीच बढ़े. गिरावट वाले शेयरों में, निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे अधिक पिछड़ा, जो 0.43% लुढ़क गया.
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद ठोस बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य बैंकिंग दिग्गजों का समर्थन रहा, जिसने बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में हुई भारी गिरावट की भरपाई कर दी.
यह भी पढ़ें: कूकीज, केक बाजार में मचेगी हलचल, कोलकाता के अनमोल का बिग प्लान; उत्तर भारत पर नजर
Latest Stories
इस कंपनी में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, 12% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; अब सितंबर तिमाही में दिखा मजबूत प्रदर्शन
इस कंपनी पर कचोलिया फिदा, दांव पर लगा रखा है ₹592 करोड़, 1810% चढ़ चुका है भाव; जानें क्या है कारोबार
ड्रोन कंपनी को भारतीय सेना से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, अडानी और महिंद्रा डिफेंस जैसे दिग्गज हैं कस्टमर
