UPI पमेंट करने वाले हो जाए सावधान, एक साल में 85 फीसदी बढ़े UPI फ्रॉड के मामले

UPI धोखाधड़ी के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2024 में UPI फ्रॉड के आंकड़े 85% तक बढ़ गए हैं, जिससे यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले साल 2023 में ऐसे केस की संख्या 7.25 लाख थी. अब इस साल 2024 में यह संख्या 13.42 लाख हो गई.

यूपीआई लेनदेन Image Credit: d3sign/Moment/Getty Images

भारत में डिजिटल क्रांति के चलते UPI (Unified Payments Interface) ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दिया है. इससे भारत को कैशलेस इकॉनमी बनने में मदद मिलेगी. हालांकि, इसके साथ ही UPI धोखाधड़ी के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2024 में UPI फ्रॉड के आंकड़े 85% तक बढ़ गए हैं, जिससे यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले साल 2023 में ऐसे केस की संख्या 7.25 लाख थी. अब इस साल 2024 में यह संख्या 13.42 लाख हो गई.

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत

UPI फ्रॉड के चौंकाने वाले आंकड़े

साल 2023 में लोगों के 573 करोड़ रुपये ठगी हुई थी, वहीं इस साल 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,087 करोड़ रुपये का हो गया. कारोबारी साल 24-25 में पहले ही 6.32 लाख UPI धोखाधड़ी के मामले दर्ज की जा चुकी हैं. इसमें कुल 485 करोड़ रुपये का भारी भड़कम अमाउंट शामिल है. देश में UPI का इस्तेमाल सबसे अधिक हो रहा है.

UPI पेमेंट में साल-दर-साल 57% का इजाफा हुआ है. साल 2023 में UPI से होने वाले ट्रांजेक्शन 8,371 करोड़ से बढ़कर 2024 में 13,113 करोड़ हो गए हैं. इस कारोबारी साल 24-25 के लिए, 8,566 करोड़ ट्रांजेक्शन पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं.

सरकार की तैयारी

इस मामले पर सरकार ने कहा कि वे डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में सुधार और फ्रॉड को कम करने के कई उपायों पर काम कर रहे है. RBI ने एक सेंट्रल पेमेंट फ्रॉड सूचना रजिस्ट्री (CPFIR) लागू की है, जो एडवांस AI और मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करके धोखाधड़ी को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा RBI ने डिवाइस बाइंडिंग, टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन और रोजाना ट्रांजेक्शन लिमिट के साथ सुरक्षा को भी मजबूत करने पर काम कर रही है.

ऐसे कर सकते है शिकायत

इसके साथ ही सरकार ने यूजर्स के लिए साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) और हेल्पलाइन नंबर 1930 लॉन्च किया है. साथ ही संचार साथी पोर्टल पर ‘चक्षु’ सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स धोखाधड़ी वाले केस की खुद रिपोर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढे़: अडानी के संकटमोचक के भी शेयर धाराशायी, 26 फीसदी गिरे…. GQG रिव्यू कर सकती है पोर्टफोलियो

Latest Stories

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट

500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384

प्रिंटेड टिकट को लेकर उठी अफवाहों पर इंडियन रेलवे ने दी सफाई, कहा- अनरिजर्व्ड टिकट के लिए प्रिंट जरूरी नहीं