भारत के खिलाफ जिस तुर्किये ड्रोन का पाक ने किया इस्तेमाल, जानें उसमें कितना है दम

8-9 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर एक बड़ा ड्रोन हमला करने की कोशिश की, जिसमें तुर्किये के SONGAR आर्म्ड ड्रोन का इस्तेमाल हुआ. भारतीय सेना ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक तकनीकों से इन 400 ड्रोन को नाकाम कर दिया. जानें कितना ताकतवर है ये ड्रोन.

पाक ने क्यों किया तुर्किये ड्रोन का इस्तेमाल? Image Credit: @Money9live

Why Pakistan Used Turkey Songar Drone: 8-9 मई की रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बड़ा सुरक्षा खतरा टला जब सैकड़ों आर्म्ड ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए. इन ड्रोनों की संख्या करीब 300 से 400 थी और यह एक साथ कई दिशाओं से आए थे. भारतीय एयर डिफेंस प्रणाली ने तुरंत हरकत में आकर इन्हें निशाना बनाया और समय रहते इस हमले को नाकाम कर दिया. इसको लेकर जब जांच हुई तब सामने आया कि ये सभी ड्रोन तुर्किये में बने SONGAR सशस्त्र ड्रोन थे. पाकिस्तान ने इन ड्रोनों का इस्तेमाल भारत की सीमा में हमला करने के लिए किया.

भारतीय सेना ने कैसे रोका हमला?

यह जानकारी भारतीय सेना की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि ड्रोन 36 से ज्यादा स्थानों से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें मार गिराया गया और उनका मलबा बरामद कर जांच की जा रही है. भारतीय सेना ने इस हमले को रोकने के लिए ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइनेटिक’ दोनों तरह के उपाय अपनाए.

काइनेटिक तरीके में मिसाइल या गोली से ड्रोन को गिराया गया, जबकि नॉन-काइनेटिक तरीकों में तकनीक का इस्तेमाल कर ड्रोन के कंट्रोल को बाधित किया गया जैसे- GPS जैमिंग या साइबर इंटरवेंशन. सबसे बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान जिस तुर्किये ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है असल में वह कितना खतरनाक है. भारत के लिए वह ड्रोन कितना खतरनाक साबित हो सकता है. आइए समझते हैं.

कितना खतरनाक है तुर्किये का SONGAR ड्रोन?

SONGAR तुर्किये का पहला घरेलू आर्म्ड ड्रोन है जिसे Asisguard नाम की कंपनी ने बनाया है. यह ड्रोन खासतौर पर बार्डर इलाकों और आतंकवाद से निपटने के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से पाकिस्तान ने भारतीय एयर डिफेंस की जासूसी की थी. खासतौर पर भारतीय एयर डिफेंस की लोकेशन, रिएक्शन टाइम जैसे क्रिटिकल डाटा को एनालाइज करने के लिए यह हमला किया गया. इस ड्रोन का इस्तेमाल टार्गेट का पता लगाने, निगरानी करने और हमले के लिए किया जा सकता है. इस ड्रोन की रेंज 10 किमी है और यह 2,800 मीटर तक की ऊंचाई पर काम कर सकता है.

इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ड्रोन को दिन और रात दोनों समय इस्तेमाल किया जा सकता है. यह 5 किमी तक की दूरी तक रियल टाइम में वीडियो कैप्चर कर लेता है. कंपनी का दावा है कि इस हैंडल करना आसान है. मिशन के दौरान इसे दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. पहला मैनुअली और दूसरा ऑटोमैटिक. 

ये भी पढ़ें- तुर्किये के 400 ड्रोन्स से 36 जगहों पर हुआ हमला, भारत ने पाकिस्तान के चार ठिकानों को निशाना बनाया : कर्नल सोफिया

Latest Stories

पाकिस्‍तानी न्‍यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटी पाबंदी, अफवाह फैलाने पर लगा था बैन

27 लाख बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे हड़ताल, बाधित हो सकती है पावर की सप्लाई

Robotic Joint Replacement Surgeries: एडवांस्‍ड ऑर्थोपेडिक इलाज के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियां ऐसे करें पहल

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी