इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश , IMD का येलो अलर्ट, 50 Km की स्पीड से चलेंगी हवाएं

IMD ने अगले कुछ घंटों में केरल, तटीय महाराष्ट्र, दक्षिण झारखंड, उत्तर उत्तर प्रदेश और मेघालय में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई राज्यों में अगले एक हफ्ते के लिए भी मौसम से जुड़ी कई राज्यों में चेतावनियां जारी की हैं.

अगले 3 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश Image Credit:

Monsoon Tracker: शुरुआत तय तारीख से एक हफ्ता पहले हो चुकी है, जो पिछले 16 सालों में सबसे पहले है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून की चाल को देखते हुए हुए कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, आज यानी 26 मई 2025 को अगले कुछ घंटों के भीतर केरल, तटीय महाराष्ट्र (जिसमें मुंबई भी शामिल है), दक्षिण झारखंड, उत्तर उत्तर प्रदेश और मेघालय में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कई राज्यों में अगले एक हफ्ते के लिए भी मौसम से जुड़ी कई राज्यों में चेतावनियां जारी की हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 26 मई से 1 जून के बीच तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है. हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 मई को ओलावृष्टि यानी हेलस्टॉर्म की संभावना जताई गई है. वहीं, राजस्थान में 26 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा हिमाचल में इन दो दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ तेज और अचानक आने वाली तूफानी हवाएं की चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें हवाओं की गति 50 से 60 किमी/घंटा तक हो सकती है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट

केरल, कर्नाटक और माहे में 26 मई से 1 जून तक बहुत भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. मौसम पूरी तरह से सक्रिय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तेज़ आंधी का खतरा बना रहेगा. आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 27 से 29 मई के बीच 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है, जो तूफान का रूप भी ले सकती हैं.

पश्चिम भारत में तेज हवाओं और बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में 26 से 28 मई तक गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. मराठवाड़ा और गुजरात के कुछ हिस्सों में 26 से 30 मई तक बहुत भारी वर्षा का अनुमान है.

पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में 26 मई से 1 जून तक व्यापक बारिश, आंधी और 30 से 40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 26 मई और फिर 29 मई से 1 जून तक भारी बारिश हो सकती है. साथ ही 30 मई से 1 जून के दौरान असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- कौन हैं अनुष्का यादव? जिसने बिगाड़ी तेजप्रताप की सियासत; लालू यादव ने RJD से किया निष्कासित