आज से खुल रहा इस फार्मा कंपनी का IPO, 29.46 लाख इक्विटी शेयरों का है फ्रेश इश्‍यू, जानें GMP में कितना दम

अहमदाबाद की फार्मा कंपनी एक्रीशन फार्मा का आईपीओ 14 मई से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है, जो 16 मई को बंद होगा. इसमें फ्रेश इश्‍यू शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों को कितने शेयरों के लिए करना होगा आवेदन, कौन है बुक लीड मैनेजर, जीएमपी का क्‍या है हाल, चेक करें डिटेल.

एक्रीशन फार्मा का 14 मई से खुल रहा आईपीओ Image Credit: money9

Accretion Pharmaceuticals IPO: अहमदाबाद की फार्मा कंपनी एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स का IPO आज यानी 14 मई को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. यह IPO 16 मई को बंद होगा. कंपनी इसके तहत 29.46 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू जारी कर रही है, इसके जरिए कंपनी 29.75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ऐसे में अगर आप इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो जानें इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP कितना है, कितने शेयरों के लिए करना होगा आवेदन, जानें पूरी डिटेल.

यह IPO बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के तहत है NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा. जावा कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है. ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग को IPO का मार्केट मेकर नियुक्त किया गया है. कंपनी IPO से जुटाई राशि का उपयोग नए उपकरण खरीदने और मौजूदा विनिर्माण सुविधा को डेवलप करने में करेगी. इसके अलावा, कुछ उधारों का भुगतान, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से चीन को भी तगड़ी चोट, मोदी की एक बात से हुआ बड़ा खेल, ड्रैगन की इंटरनेशनल बेइज्जती

कैसा है GMP?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स का अनलिस्‍टेड मार्केट में प्रदर्शन ठीक-ठाक है. इसका GMP 18 है, इस लिहाज से शेयर 119 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 17.82% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कब होगी लिस्टिंग?

शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को होने की उम्मीद है, रिफंड 20 मई को शुरू होंगे और उसी दिन शेयर डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे. कंपनी 21 मई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकती है.

क्‍या करती है कंपनी?

गुजरात के सानंद, अहमदाबाद में स्थित एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो टैबलेट, कैप्सूल, ओरल लिक्विड, बाहरी उपयोग की दवाएं (जैसे ऑइंटमेंट, क्रीम, जेल, लोशन, मेडिकेटेड शैम्पू, माउथवॉश, डस्टिंग पाउडर) और आयुर्वेदिक व हर्बल उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है. कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सर्विस भी मुहैया करती है. इसके प्रोडक्‍ट 20 से ज्‍यादा देशों जैसे अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में पहुंचते हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने वित्तीय मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन किया है. दिसंबर 2024 तक, एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स ने 35.75 करोड़ रुपये का कुल राजस्व और 5.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया. इसकी नेटवर्थ 13.58 करोड़ रुपये रही. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व 33.94 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 3.88 करोड़ रुपये था, जो 2023 के 29.53 करोड़ रुपये के राजस्व और 0.10 करोड़ रुपये के लाभ से बेहतर है.