ऑपरेशन सिंदूर से चीन को भी तगड़ी चोट, मोदी की एक बात से हुआ बड़ा खेल, ड्रैगन की इंटरनेशनल बेइज्जती
भारत की ओर से पाक के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर भले अभी विराम लग गया हो, लेकिन इसने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. साथ ही इस ऑपरेशन ने चीन को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल मिशन में पाक की ओर से इस्तेमाल किए गए चीनी हथियार फ्लॉप साबित हुए, इसका असर चीन कंपनियों के शेयरों में भी देखने को मिला.

Operation Sindoor: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया, बल्कि इस दौरान ड्रैगन यानी चीन की भी पूरी दुनिया में भारी बेइज्जती हुई. दरअसल पाक को चीन की ओर से दिए गए एयरक्राफ्ट्स, ड्रोन और दूसरे हथियार ठीक से काम ही नहीं करें. जिससे चीन का मजाक बन रहा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के दावों की पोल खोलते ही चीनी प्रमुख डिफेंस कंपनी एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट की भी धज्जियां उड़ गई. पाकिस्तान के J-10 फाइटर जेट्स बनाने वाली इस चीनी कंपनी के शेयरों में 13 मई को भारी बिकवाली देखी गई. जिससे इसके शेयर 9 फीसदी से ज्यादा टूट गए.
चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयरों को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा. यह गिरावट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उसॅ भाषण के बाद आई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का ऐलान किया. 13 मई को चेंगदू के शेयरों में 9.31% की गिरावट आई जिससे यह 86.93 युआन तक लुढ़क गया. दोपहर 1:15 बजे तक यह स्टॉक 7.51% नीचे 88.66 युआन पर था.
यह गिरावट उस समय हुई जब पीएम मोदी ने आदमपुर एयर बेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाक न सिर्फ भारत की किसी भी सैन्य सुविधा को नुकसान पहुंचाने में विफल रहा, बल्कि उसके हथियार भी काम नहीं आए. इस दौरान पीएम मोदी ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो अपनी धरती से आतंकवाद जारी रखता है तो उसका विनाश तय है..बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि उसने 9-10 मई की रात को अदमपुर एयर बेस को नष्ट करने का दावा किया था, जो पूरी तरह झूठा साबित हुआ.
चीनी कंपनी को कैसे लगा झटका?
पाकिस्तान की ओर से हाल ही में दावा किया गया था कि उसने अपने ‘ऑपरेशन बुनयान-उन-मार्सूस’ ऑपरेश्न में J-10 जेट्स का इस्तेमाल किया है. इस ऐलाने के बाद 12 मई को चेंगदू के शेयरों में 20% की तेजी आई थी, जिससे इसका स्टॉक 95.86 युआन तक पहुंच गया था. मगर पीएम मोदी की ओर से पाक के दावों को झूठा बताए जाने के बाद से ही इस चीनी कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. इसके शेयरों में अचानक बिकवाली देखने को मिली. जिससे ये 13 मई को 9 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए.
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने वालों पर गिरेगी गाज, 6000 लोगों की छंटनी का ऐलान, इन डिपार्टमेंट पर खतरा
इन कंपनियों पर भी गिरी गाज
- भारत-पाक तनाव में चीन के हथियारों और फाइटर जेट्स के फ्लॉप साबित होने का असर चेंगदू समेत कुछ दूसरी चीन की डिफेंस कंपनियों पर भी पड़ा.
- इससे चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन, जो सैन्य और नागरिक जहाज बनाती है, इसके शेयर 4% से अधिक गिरे.
- सैन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता झुझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 6% से ज्यादा टूटे.
- हालांकि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से भारतीय डिफेंस शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. BDL, आईडियाफॉर्ज समेत कई कंपनियां इसमें शामिल है.
- इसके अलावा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल किए गए राफेल जेट्स की निर्माता फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में भी मंगलवार को पेरिस स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 3% की रिकवरी देखी गई. सोमवार को इसके शेयर 7% गिरकर 292 यूरो तक पहुंच गए थे.
Latest Stories

बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की उछाल, मेटल स्टॉक चमके, फार्मा शेयर फिसले

ये फार्मा कंपनी देगी डिविडेंड! FY25 में ₹118 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, शेयर भाव 60 रुपये

मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी GRSE ने किया धमाका, चौथी तिमाही में 118 फीसदी मुनाफा बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड!
