माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने वालों पर गिरेगी गाज, 6000 लोगों की छंटनी का ऐलान, इन डिपार्टमेंट पर खतरा
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है, इसके तहत 6000 लोगाें की नौकरियां खतरे में है. कंपनी अपनी रीस्ट्रक्चरिंग समेत कुछ दूसरी योजनाओं के चलते ये छंटनी करेगी. इससे पहले कंपनी ने 2023 में सबसे बड़ी छंटनी की थी, उसमें 10000 लोगों की जॉब गई थी.

Microsoft Layoffs: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानाी AI और क्लाउड सर्विसेज पर भारी निवेश कर रही है. इसी बीच कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 6,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि छंटनी का फैसला संगठनात्मक ढांचे को सुव्यवस्थित करने और कॉस्ट कटिंग के तहत लिया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों के तीन प्रतिशत से भी कम को प्रभावित करेगी. इसके तहत विभिन्न विभागों, स्तरों और क्षेत्रों में छंटनियां की जाएंगी. इसमें लिंक्डइन भी शामिल है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता का कहन है कि वे बाजार की बदलती गतिशीलता में सफलता के लिए संगठनात्मक बदलाव लागू कर रहे हैं.
इन डिवीजनों पर गिरी थी गाज
माइक्रोसॉफ्ट, जिसके पास जून 2024 तक 228,000 कर्मचारी थे, ये नियमित रूप से रणनीतिक छंटनी करती है, जिससे प्रमुख व्यवसाय क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके. इससे पहले 2023 की शुरुआत में कंपनी ने 10,000 नौकरियों पर छंटनी की कैंची चलाई थी. उस दौरान होलोलेंस और अन्य हार्डवेयर डिवीजनों पर काम करने वाली टीमें प्रभावित हुई थीं.
यह भी पढ़ें: कौन बनाता है आकाश मिसाइल, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाक के नाक में किया दम, दुनिया बोली ‘जय हो’
कंपनी का प्लान
कंपनी ने छंटनी का निर्णय ऐसे समय में लिया है जब माइक्रोसॉफ्ट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और क्लाउड सेवाओं पर ज्यादा निवेश कर रही है. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में डेटा सेंटरों पर लगभग 80 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है, जो Azure और AI-आधारित सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए है. यह राशि कंपनी की इस क्षेत्र में बड़ी महत्वाकांक्षाओं को दर्शाती है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कुछ आंतरिक टीमों को रीस्ट्रक्चर भी किया है. छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए बिक्री जिम्मेदारियां थर्ड पार्टी फर्मों को सौंपा गया है, साथ ही कई तकनीकी यूनिटों में भी बदलाव किए गए हैं. यह छंटनी तकनीकी क्षेत्र में व्यापक रुझान का हिस्सा है.
Latest Stories

LPG बिल हो जाएगा कम! घर पर बनाएं बायोगैस, किचन का कचरा आएगा काम; जानें पूरा तरीका

Gold Rate Today: दुनियाभर में महंगा हुआ सोना, MCX पर गिरे भाव, चेक करें किस शहर में कितना है रेट

डिजिटल इंडिया में कैश का जलवा, ग्रामीण इलाकों में बढ़ा यूज, देश में हर छठवां ट्रांजैक्शन नगदी में
