कल खुलेगा सोलर पावर की दिग्गज कंपनी ACME का आईपीओ, जानें क्‍या चल रहा है GMP

ACME सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा, लेकिन इस पर दांव लगाना कितना सही होगा? जानें, इस आईपीओ के प्राइस बैंड, जीएमपी और अलॉटमेंट की पूरी जानकारी...

वारी फ्लोटिंग सोलर प्लांट भी बनाती है. Image Credit: Waaree Renewable tech

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर से खुलेगा.निवेशक 8 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है, जिसमें कुछ नए शेयर जारी किए जाएंगे और कुछ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे.

आईपीओ की डिटेल्स

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयर अलॉटमेंट की तारीख 11 नवंबर निर्धारित है जबकि शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर होने की संभावना है. रिटेल निवेशक कम से कम 51 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी कुल वैल्यू 14,739 रुपये है. छोटे नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक (NIIs) 2,06,346 रुपये और बड़े नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशक 10,02,252 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनियों के कुछ कर्जों के भुगतान के लिए किया जाएगा और कुछ रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए भी रखी जाएगी.

जीएमपी और संभावित लिस्टिंग लाभ

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर ग्रे मार्केट में 9.8% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, यह प्रीमियम संभावित लिस्टिंग लाभ के प्रति हल्की प्रतिक्रिया दे रहा है.

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के बारे में

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, भारत में सौर और पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. यह कंपनी बड़ी सौर परियोजनाओं के निर्माण, संचालन और रखरखाव में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की मुख्य कमाई राजस्व सरकारी और निजी ग्राहकों को बिजली बेचकर होती है.

लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ICICI सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार का काम संभाल रही है.

संबंधित खबरें

ACME IPO : कैसा रहा पहला दिन? जानें GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल, क्या है एक्सपर्ट की राय

Latest Stories

BCCL IPO: लगातार घट रहा GMP, ₹16.25 से ₹9.25 पर पहुंचा, क्‍या दांव लगाना फायदेमंद, जानें कंपनी में कितना दम

6000 टन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग क्षमता, 50 लाख प्रोडक्ट बनाने की ताकत, अब शेयर बाजार टक्कर देने को तैयार हुई कंपनी

टीवी और OTT के लिए कंटेंट बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 13 जनवरी से दांव का मौका, प्राइस बैंड तय, ₹1788 करोड़ जुटाने का प्‍लान

Indian Gas Exchange IPO दिसंबर 2026 तक दे सकता है दस्तक, 600 से 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान; IEX बेचेगी हिस्सेदारी

BCCL IPO: खुलने से पहले ही लुढ़का GMP, ₹16.25 से ₹11 पर पहुंचा फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा कायम, दी ये सलाह

BCCL IPO के अलॉटमेंट का बढ़ जाएगा चांस, अगर एक जनवरी तक कर लिया है ये काम, GMP दे रहा 47% रिटर्न का संकेत