ARC Insulation का धमाकेदार डेब्यू! निवेशकों को 290000 रुपये की हुई कमाई; क्या आपने लगाया था दांव
शेयर बाजार में एक नई एंट्री ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. इस कंपनी का आईपीओ भारी सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्टिंग तक पहुंचा, जहां ग्रे मार्केट की उम्मीदें और असली नतीजे आमने-सामने आए. सवाल ये है कि निवेशकों को आखिर कितना फायदा हुआ और कितनी उम्मीदें टूटीं.
ARC Insulation IPO listing price: शेयर बाजार में हर नए आईपीओ से निवेशकों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी होती हैं. कभी यह उम्मीदें पूरी हो जाती हैं तो कभी वास्तविकता ग्रे मार्केट के अनुमान से काफी अलग निकलती है. कुछ ऐसा ही हाल हुआ ARC Insulation & Insulators के शेयर के साथ, जिसने शुक्रवार, 29 अगस्त को बाजार में एंट्री की. हालांकि जीएमपी प्राइस से नीचे लिस्ट होने के बावजूद कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बड़ा फायदा दिया है.
लिस्टिंग प्राइस और निवेशकों का फायदा
कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 145 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. यह इश्यू प्राइस 125 रुपये से करीब 16 फीसदी ऊपर रहा. जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला, उन्हें प्रति लॉट 2,90,000 रुपये तक का फायदा हुआ. एक निवेशक को न्यूनतम 2000 शेयर यानी दो लॉट के लिए आवेदन करना होता था.
सब्सक्रिप्शन और आईपीओ डिटेल्स
ARC Insulation का 41.19 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा. तीन दिन की बोली प्रक्रिया में यह 18.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें से 38.06 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू का था जबकि 3.13 करोड़ रुपये का हिस्सा प्रमोटर मनीष बजोरिया द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) का रहा. कंपनी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नया ऑफिस स्पेस खरीदने, नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
कंपनी का बिजनेस
2008 में स्थापित ARC Insulation & Insulators फाइबर-रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक (FRP) और ग्लास फाइबर-रीइन्फोर्स्ड पॉलिमर्स (GFRP) प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. ये उत्पाद स्टील की जगह इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में GFRP रिबार्स, पाइपलाइंस, ट्यूब्स, केबल ट्रे, ट्रांसफॉर्मर फेंसिंग और एनर्जी, इंडस्ट्रियल व मरीन सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले अन्य समाधान शामिल हैं.
यह भी पढे़ें: NTPC-रेलवे जैसी PSU हैं कंपनी की क्लाइंट, 5120 करोड़ का ऑर्डर वैल्यू, NII ने किया 11 गुना सब्सक्राइब; IPO का आज आखिरी दिन
GMP से नीचे रही लिस्टिंग
हालांकि ग्रे मार्केट में ARC Insulation के शेयर की जोरदार चर्चा थी और यहां इसके 64 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन असल लिस्टिंग इस अनुमान से काफी कम रही और निवेशकों को सीमित मुनाफे से संतोष करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.