दो दिन में 524 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन, फिर भी GMP हुआ धड़ाम! क्या लिस्टिंग पर दिखेगा दम?
सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त को ओपन हुए इस मेनबोर्ड कैटेगरी के इश्यू को दो दिन में बढ़िया सब्सक्रिप्शन मिला है. हालांकि, GMP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अब तक यह इश्यू 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए एक दिन का समय बचा है.
Vikran Engineering IPO फिलहाल मेनबोर्ड कैटेगरी सबसे चर्चित इश्यू है. दो दिन के भीतर ही इस इश्यू को 5.24 गुना यानी करीब 524 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इससे पता चलता है कि निवेशक इस इश्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं. NSE के सब्सक्रिप्शन डाटा के मुताबिक इस 772 करोड़ के IPO को मिले कुल 5.24 गुना सब्सक्रिप्शन में सबसे ज्यादा हिस्सा NII का है. इश्यू को रिटेल इन्वेस्टर्स ने 5.23x, नॉन‑इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 11.03x, और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 0.91x सब्सक्राइब किया है.
GMP में लगातार गिरावट जारी
Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक 28 अगस्त शाम 6 बजे Vikran Engineering का GMP 9 रुपये था. मौजूदा GMP के हिसाब से अपर प्राइस बैंड 97 रुपये को इश्यू प्राइस मानते इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 106 रुपय है. इस तरह अब भी 9.28% के लिस्टिंग गेन की संभावना नजर आती है. हालांकि, पिछले 11 सत्रों में GMP का उतार‑चढ़ाव 12 से 21 रुपये तक रहा है.
कंपनी की पैन‑इंडिया उपस्थिति और जोखिम
विक्रान इंजीनियरिंग EPC कंपनी है, जो पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए टर्नकी सॉल्यूशंस देती है. कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और पैन‑इंडिया प्रेजेंस निवेशकों के लिए आकर्षक है. हालांकि, 60% से अधिक रेवेन्यू सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स से आता है, जिससे कुछ पॉलिसी और परफॉर्मेंस जोखिम बने रहते हैं.
GMP का क्या लिस्टिंग पर क्या असर?
IPO के सब्सक्रिप्शन और GMP का असर अक्सर लिस्टिंग पर देखने को मिलता है. लेकिन, GMP एकमात्र फैक्टर नहीं है, जो लिस्टिंग को प्रभावित करता है. अगर शेयर की लिस्टिंग डे पर भी मांग बनी रहती है, तो निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, ग्रे मार्केट में सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद से इसमें लगातार गिरावट हो रही है. इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में निवेशक इस इश्यू में खास रुचि नहीं ले रहे हैं. लेकिन, सब्सक्रिप्शन से पता चलता है कि निवेशक इस इश्यू में दिलचस्पी ले रहे हैं.
कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
Vikran Engineering IPO ने दो दिन में जोरदार सब्सक्रिप्शन दिखाया, लेकिन GMP में गिरावट ने निवेशकों के उत्साह में थोड़ी सावधानी भी ला दी है. बहरहाल, IPO के शेड्यूल के हिसाब से शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर को होना है. वहीं, लिस्टिंग के लिए 3 सितंबर का दिन तय किया गया है.
डिसक्लेमर: यहां GMP की जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.