Bharat Coking Coal IPO: दांव लगाने से पहले जानें रिस्क और रिवॉर्ड फैक्टर, क्या कह रहा GMP?

IPO बाजार में एक बार फिर हलचल तेज होती दिख रही है. 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO Bharat Coking Coal का आने वाला है, जो 9 जनवरी से खुलेगा. Coal India की सब्सिडियरी इस कंपनी का इश्यू OFS होगा, जबकि GMP में हाल के दिनों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. देखें डिटेल्स.

भारत कोकिंग कोल आईपीओ Image Credit: Money 9 Live

Bharat Coking Coal IPO Strength and Risk: मजबूत आर्थिक स्थिति और बढ़ते निवेश भरोसे के बीच IPO बाजार में एक बार फिर रौनक लौटती दिख रही है. इस साल मेनबोर्ड सेगमेंट में अभी तक कोई हलचल नहीं दिख रही थी लेकिन अब नई कंपनी की एंट्री होने वाली है. घरेलू स्तर पर म्यूचुअल फंड्स, इंश्योरेंस कंपनियों और रिटेल निवेशकों की मजबूत लिक्विडिटी ने पब्लिक इश्यू के हिसाब से माहौल तैयार किया है. साल 2025 में कई IPOs ने शानदार लिस्टिंग गेन दिए, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ. इसी कड़ी में अब 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO आने जा रहा है जिसका नाम Bharat Coking Coal है.

2026 का पहला मेनबोर्ड IPO

साल 2025 में IPOs की सफलता के बाद अब 2026 की शुरुआत Bharat Coking Coal के पब्लिक इश्यू से होने जा रही है. यह इस साल का भारत का पहला मेनबोर्ड IPO होगा, जो IPO कैलेंडर की औपचारिक शुरुआत करेगा. कंपनी 9 जनवरी 2026 को अपना इश्यू खोलेगी, जो 13 जनवरी तक निवेश के लिए खुला रहेगा.

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट के मोर्चे पर इश्यू के प्रीमियम में गिरावट दिखी है. रविवार, 4 जनवरी को 16.25 रुपये पर ट्रेड करने वाला जीएमपी सोमवार को गिरकर 13.5 रुपये हुआ. गिरावट का सिलसिला आज यानी मंगलवार, 6 जनवरी को भी जारी रहा प्रीमियम गिरकर 13 रुपये पर आ गया. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 56.52 फीसदी की तेजी के साथ हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 13 रुपये और प्रति लॉट 7800 रुपये का मुनाफा संभावित है. 

Bharat Coking Coal क्या करती है?

Bharat Coking Coal, कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक यानी सब्सिडियरी कंपनी है. यह कंपनी हाई क्वालिटी वाले कोकिंग कोल के माइनिंग और सप्लाई के कारोबार में लगी हुई है. कोकिंग कोल स्टील निर्माण के लिए एक बेहद अहम कच्चा माल है, और इसी वजह से यह कंपनी देश के स्टील सेक्टर के लिए रीढ़ की तरह काम करती है. कंपनी कच्चा और वॉश्ड प्राइम कोकिंग कोल के साथ-साथ मीडियम कोकिंग कोल का भी प्रोडक्शन करती है. इसके अलावा Bharat Coking Coal एरियल रोपवे, सैंड प्लांट और कोल बेड मीथेन पावर प्लांट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ऑपरेट करती है.

इस IPO को खास क्या बनाता है?

निवेश से जुड़े जोखिम

IPO की अहम डिटेल्स

Bharat Coking Coal का IPO 9 जनवरी 2026 को खुलेगा और 13 जनवरी को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 14 जनवरी को होने की संभावना है. रिफंड और डिमैट अकाउंट में शेयर 15 जनवरी को ट्रांसफर किए जाएंगे, जबकि कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2026 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. इस IPO का प्राइस बैंड 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 600 शेयर होंगे, यानी ऊपरी प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश करीब 13,800 रुपये का होगा. कुल इश्यू साइज लगभग 10,711 करोड़ रुपये का है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो FY25 में कंपनी का रेवेन्यू मामूली घटकर करीब 1,39,984 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में 1,40,453 करोड़ रुपये था. वहीं, मुनाफे में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,401 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY24 में यह 15,644 करोड़ रुपये था. मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से लागत बढ़ने की वजह से हुई.

ये भी पढ़ें- 2000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में ये इंश्योरटेक कंपनी, गोपनीय तरीके से जमा किए पेपर, जानें कब तक आ सकता है इश्यू

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.