2000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में ये इंश्योरटेक कंपनी, गोपनीय तरीके से जमा किए पेपर, जानें कब तक आ सकता है इश्यू

इंश्योरटेक कंपनी Turtlemint Fintech करीब 2,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है. कंपनी अगले दो हफ्तों में सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करेगी. मार्च-अप्रैल 2026 के बीच इसकी लिस्टिंग हो सकती है. कंपनी अब तक करीब 1.6 करोड़ बीमा पॉलिसी बेच चुकी है.

आईपीओ Image Credit: canva

नए साल 2026 में भी आईपीओ मार्केट में तेजी बरकरार रहेगी. इंश्योरटेक कंपनी Turtlemint Fintech Solutions करीब 2,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है. पीटीआई के मुताबिक, कंपनी अगले दो हफ्तों के भीतर बाजार नियामक SEBI के पास अपने अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करेगी. इसके बाद कंपनी मार्च से अप्रैल के बीच शेयर बाजार में उतर सकती है. गौरतलब है कि यह प्रस्तावित लिस्टिंग ऐसे समय में आ रही है, जब इंश्योरटेक सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. इससे पहले नवंबर 2021 में PB Fintech ने 5,710 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था.

गोपनीय तरीके से IPO से जुड़े शुरुआती दस्तावेज दाखिल

पीटीआई के अनुसार, कंपनी ने सितंबर में गोपनीय तरीके से IPO से जुड़े शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे जिसके बाद दिसंबर में सेबी से सार्वजनिक इश्यू के लिए मंजूरी मिल गई. सेबी की हरी झंडी मिलने के बाद अब Turtlemint अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल करेगी जिसे 21 दिनों तक सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए खोला जाएगा. इसके बाद UDRHP-II और फिर अंतिम RHP दाखिल कर IPO लॉन्च किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

पीटीआई का कहना है कि Turtlemint अप्रैल तक लिस्टिंग का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी की स्थापना 2015 में धीरेंद्र मह्यवंशी और आनंद प्रभुदेसाई ने की थी. यह प्लेटफॉर्म बीमा पॉलिसी खरीदने और उनके मैनेजमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाता है. कंपनी अब तक करीब 1.6 करोड़ बीमा पॉलिसी बेच चुकी है, जो 5 लाख से ज्यादा एडवाइजर्स के नेटवर्क के जरिए संभव हुआ है.

90 करोड़ से ज्यादा क्लेम्स किए प्रोसेस

Turtlemint का दावा है कि उसने 1.2 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 90 करोड़ से ज्यादा क्लेम्स प्रोसेस किए हैं. कंपनी की टेक्नोलॉजी फाइनेंशियल एडवाइजर्स को ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक सही बीमा उत्पाद तुरंत चुनने में मदद करती है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और कारोबार दोनों में बढ़ोतरी होती है.

निवेशकों की बात करें तो कंपनी को Amansa Capital, Jungle Ventures और Nexus Venture Partners जैसे दिग्गज निवेशकों का समर्थन हासिल है. Turtlemint एक यूनिफाइड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के जरिए बीमा कंपनियों, एडवाइजर्स और ग्राहकों को जोड़ती है. इसके भारत में 40 से ज्यादा बीमा कंपनियों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी है जो देश के करीब 65% लाइफ और जनरल इंश्योरेंस मार्केट का प्रतिनिधित्व करती हैं.

इसे भी पढ़ें: Bharat Coking IPO: GMP में गिरावट के बाद भी बड़े लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद, कर्जमुक्‍त कंपनी में दांव से पहले जान लें ये 5 बातें

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.