Bharat Coking IPO: GMP में गिरावट के बाद भी बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद, कर्जमुक्त कंपनी में दांव से पहले जान लें ये 5 बातें
Bharat Coking Coal Ltd का मेनबोर्ड IPO 9 जनवरी को खुल रहा है. इसके कम प्राइस बैंड और मजबूत GMP के चलते दमदार लिस्टिंग की उम्मीद है. ये कोल इंडिया की सहायक कंपनी होने की वजह से निवेशकों को इसकी एंट्री का इंतजार है. कंपनी कोकिंग कोल में मजबूत पकड़ रखती है.
Bharat Coking Coal IPO: नए साल का पहला मेनबोर्ड IPO इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने वाला है. जिसे लेकर अभी से निवेशकों में उत्साह है. इस पब्लिक इश्यू का नाम Bharat Coking Coal Ltd है. कोल इंडिया की सहायक कंपनी होने और ग्रे मार्केट में इसकी मजबूत पकड़ के चलते अभी से ये IPO सुर्खियों में है. इसका GMP दमदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि 5 जनवरी के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट आई है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ डिटेल्स समेत कंपनी से जुड़ी ये 5 बातें जान लीजिए.
IPO डिटेल्स
करीब ₹1,071 करोड़ का Bharat Coking Coal Ltd IPO 9 जनवरी को खुलेगा और 13 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 8 जनवरी को रखी गई है. यह 2026 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू है. यह ऐसे समय आ रहा है जब PSU शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है.
कंपनी ने IPO के लिए ₹21 से ₹23 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन ₹10,700 करोड़ से ज्यादा बैठता है. यह पूरा इश्यू बुक-बिल्ट OFS है, जिसमें इसकी पैरेंट कंपनी Coal India Limited करीब 46.57 करोड़ शेयर बेच रही है.
ग्रे मार्केट में प्रदर्शन
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 6 जनवरी 2026 सुबह 10:34 बजे तक Bharat Coking Coal IPO का GMP करीब ₹14 रहा. ये अपने प्राइस बैंड ₹23 के मुकाबले करीब ₹37 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें निवेशकों को करीब 60.87% तक के संभावित लिस्टिंग गेन की उम्मीद दिखाई दे रही है. हालांकि 5 जनवरी को इसका जीएमपी 16.50 रुपये था, यानी इसमें 71.74 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल रहा था.
कंपनी की ताकत
कंपनी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह Coal India की 100% सब्सिडियरी है और देश में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी घरेलू उत्पादक कंपनी है. FY25 में भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इसका हिस्सा करीब 58.5% रहा. कोकिंग कोल स्टील उद्योग के लिए एक अहम कच्चा माल है, जिससे कंपनी को स्ट्रैटेजिक बढ़त मिलती है.
यह भी पढ़ें: एक ऐलान और औंधे मुंह लुढ़का TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, एक दिन में 8% टूटा, जानें एक्सपर्ट्स ने क्या दी सलाह
कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
फाइनेंशियल मोर्चे पर कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत है. Bharat Coking Coal पर लंबे समय से कोई कर्ज नहीं है, जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा है. हालांकि FY25 में कंपनी की रेवेन्यू में हल्की गिरावट देखने को मिली और यह ₹1,39,984 करोड़ रही, जो FY24 में ₹1,40,453 करोड़ थी. इसी दौरान बढ़ती लागत की वजह से नेट प्रॉफिट भी ₹15,644 करोड़ से घटकर ₹12,401 करोड़ रह गया.
कंपनी से जुड़े जोखिम
- जोखिम की बात करें तो कंपनी की आमदनी का बड़ा हिस्सा उसके टॉप 10 ग्राहकों से आता है, जिनका योगदान FY25 में करीब 87.64% रहा.
- कंपनी की परफॉर्मेंस काफी हद तक स्टील और पावर सेक्टर पर निर्भर है.
- रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती हिस्सेदारी और सस्ते इंपोर्टेड कोल से भी भविष्य में डिमांड पर असर पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
BCCL IPO: खुलने से पहले ही लुढ़का GMP, ₹16.25 से ₹11 पर पहुंचा फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा कायम, दी ये सलाह
BCCL IPO के अलॉटमेंट का बढ़ जाएगा चांस, अगर एक जनवरी तक कर लिया है ये काम, GMP दे रहा 47% रिटर्न का संकेत
BCCL IPO से कोल इंडिया को ₹605 करोड़ का मुनाफा! पांच दिन में 7% भागा शेयर, जानें क्या है कंपनी का प्लान
