BlueStone Jewellery IPO के GMP की चमक पड़ी फीकी, निवेशकों से मिल रहा ठंडा रिस्पांस, सब्सक्रिप्शन सुस्त
गहने बनाने वाली कंपनी BlueStone Jewellery IPO 11 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. निवेशक तीन दिनों तक इसमें बोली लगा सकते हैं, हालांकि सब्सक्रिप्शन के पहले दिन आईपओ को सब्सक्राइब करने की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई्. इसका GMP भी कुछ कमाल नहीं कर रहा है.
BlueStone Jewellery IPO: भारतीय प्राइमरी मार्केट में ब्लूस्टोन ज्वेलरी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया है. यह 13 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा. 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ मार्केट में उतरी इस ज्वेलरी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिल रहा है, जिसकी वजह से सब्सक्रिप्शन बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक BlueStone Jewellery IPO पहले दिन यानी 11 अगस्त, 2025 की सुबह 11:54:39 बजे तक महज 0.04 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह 0.19 गुना, QIB श्रेणी में 0.00 गुना और NII कैटेगरी में 0.02 गुना सब्सक्राइब हुआ.
ग्रे मार्केट में भी नहीं दिख रही हलचल
ब्लूस्टोर ज्वेलरी IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम इंवेस्टरगेन के मुताबिक 11 अगस्त को सुबह 10:30 बजे तक 9 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 517 रुपये के मुकाबले 526 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 1.74% की मामूली बढ़त दिखाई दे रही है.
IPO डिटेल्स
- IPO का प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर.
- कंपनी का लक्ष्य 1,540.65 करोड़ रुपये.
- 820 करोड़ रुपये नए शेयर.
- 720.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS)
- एक लॉट में 29 शेयर शामिल हैं. जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,993 रुपये होगा.
- फिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को इस पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
- एक्सिस कैपिटल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लीड मैनेजर हैं.
- शेयरों की लिस्टिंग 19 अगस्त 2025 को BSE और NSE पर होगी.
यह भी पढ़ें: NSDL में तूफानी तेजी जारी, लगातार चौथे दिन उछला स्टॉक, 8 फीसदी चढ़ा, अब 12 अगस्त पर नजर
कंपनी का प्रोफाइल
ब्लूस्टोन ज्वेलरी भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ओमनी-चैनल ज्वेलरी ब्रांड है. यह डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम और स्टडेड ज्वैलरी के 8,000 से ज्यादा डिजाइनों के साथ देशभर में अपनी चमक बिखेर रही है. 31 मार्च 2025 तक, कंपनी के पास 117 शहरों में 275 स्टोर हैं, जिनमें 200 कंपनी-स्वामित्व वाले और 75 फ्रेंचाइजी स्टोर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.