बॉस पैकेजिंग IPO: जर्जर ऑफिस और 64 कर्मचारियों वाली इस कंपनी को मिला 135 गुना सब्सक्रिप्शन
अहमदाबाद स्थित इस कंपनी का परिचालन 500 वर्ग गज के छोटे से परिसर में होता है. आधिकारिक दस्तावेजों से पता चलता है कि इसके ऋण में बढ़ोतरी हुई है. 2023 में इसका ऋण 82 प्रतिशत बढ़कर 3.06 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1.64 करोड़ रुपये था.

शेयर मार्केट में एक और IPO ने तहलका मचा दिया है. 64 कर्मचारियों और जर्जर कार्यालय वाली इस कंपनी को 135 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. पैकेजिंग, लेबलिंग, कैपिंग और फिलिंग की मशीनें बनाने वाली बॉस पैकेजिंग के इश्यू साइज 8 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है और इसे 1,073 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
बॉस पैकेजिंग के आधिकारिक RHP से पता चलता है कि इसकी वित्तीय स्थिति खास आकर्षक नहीं है. अहमदाबाद स्थित इस कंपनी का परिचालन 500 वर्ग गज के छोटे से परिसर में होता है. आधिकारिक दस्तावेजों से पता चलता है कि इसके ऋण में बढ़ोतरी हुई है. 2023 में इसका ऋण 82 प्रतिशत बढ़कर 3.06 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1.64 करोड़ रुपये था.
SME IPO में मिलने वाले शानदार रिटर्न ने निवेशकों को यह विश्वास दिलाया है कि ’21 दिन में पैसा डबल’. बीएसई SME IPO इंडेक्स में इस साल 136 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है, जो सेंसेक्स के 14 प्रतिशत की तुलना में बहुत ज्यादा है. इस साल कम से कम पांच SME IPO में लगभग 1000 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें खुदरा निवेशकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आधा दर्जन से ज्यादा SME IPO में खुदरा सब्सक्रिप्शन 1000 गुना से अधिक हो गया है.
SME IPO के बढ़ते क्रेज को लेकर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग इसके सख्त रेगुलेटरी नियमों के खिलाफ तर्क दे रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कुछ लोग इसमें संभावित हेरफेर को लेकर चिंता जता रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले यामाहा शोरूम वाले SME को भी 400 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. 12 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 2700 करोड़ रुपये की सब्सक्रिप्शन बोलियां आई थीं. हाल ही में सेबी ने निवेशकों को ऐसी कंपनियों से बचने की सलाह दी है जो अवास्तविक सकारात्मक तस्वीर पेश करती हैं. साथ ही सोशल मीडिया टिप्स और अफवाहों में न फंसने की चेतावनी भी दी है.
Latest Stories

अडानी-टाटा क्लाइंट, 16% PAT ग्रोथ और धांसू ऑर्डरबुक, 24 को खुलेगा ये IPO; SBI Scurities ने कहा-‘Subscribe’

सौर ऊर्जा की नई दौड़ में उतरी Saatvik Green, IPO से जुटाएगी 900 करोड़, GMP 17% आगे; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Solarworld Energy IPO: ₹490 करोड़ का इश्यू 23 सितंबर से, जानें क्या है प्राइस बैंड
