Canara HSBC Life Insurance IPO 10 अक्टूबर को देगा दस्तक, कंपनी ने किया ऐलान; जानें कब तक मिलेगा निवेश का मौका
Canara HSBC Life Insurance अपना IPO 10 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करेगी, जो 14 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह पूरी तरह Offer-for-Sale (OFS) के तहत होगा, जिसमें प्रमोटर्स Canara Bank, HSBC Insurance और PNB हिस्सेदारी बेचेंगे. IPO से पहले एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए जाएंगे.
Canara HSBC Life Insurance IPO: भारतीय इंश्योरेंस सेक्टर में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. Canara HSBC Life Insurance (केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस) कंपनी ने अपने IPO की तारीखों की घोषणा कर दी है. कंपनी का यह पब्लिक ऑफर 10 अक्टूबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगा, जिसमें प्रमोटर्स 23.75 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी IPO के कुछ शेयर लॉन्च से एक दिन पहले एंकर निवेशकों को आवंटित करेगी.
प्रमोटर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
इस ऑफर फॉर सेल के तहत, प्रमोटर्स Canara Bank और HSBC Insurance अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे. साथ ही, Punjab National Bank (PNB) भी इस OFS में भाग लेगा. IPO के लॉन्च से एक दिन पहले ही कंपनी शेयरों के एक हिस्से का आवंटन एंकर निवेशकों को करेगी. IPO की प्राइस बैंड, जिसे पहले ही नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है, जल्द ही घोषित की जाएगी.
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
Canara HSBC Life Insurance भारत में एक प्राइवेट लाइफ इंश्योरर है, जिसके प्रमोटर्स Canara Bank और HSBC Insurance हैं. CRISIL रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022 से 2025 के बीच कंपनी का इंडिविजुअल वेट प्रीमियम इनकम (WPI) कलेक्शन बैंक-लेड इंश्योरर्स में तीसरा सबसे अधिक रहा. कंपनी की एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट(APE) लगातार बढ़ी है, जो इसके उत्पादों और सेवाओं के विस्तार के प्रयासों को दर्शाती है.
कर के बाद मुनाफा वित्तीय वर्ष 2023 के 91.2 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 में 117 करोड़ रुपये हो गया, जो 13.26 फीसदी CAGR को दिखाता है. इसके अलावा, कंपनी की Embedded Value FY23 के अंत में 4,272 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 तक 6,111 करोड़ रुपये हो गई. जून 2025 तक कंपनी का Solvency Ratio 200.42 फीसदी था, जो नियामकीय आवश्यकता 150 फीसदी से काफी ऊपर है.
10.51 मिलियन लोगों को कवरेज
अब तक, कंपनी ने 10.51 मिलियन (1.05 करोड़) लोगों को कवरेज प्रदान किया है, जो इसके व्यापक रीच और ग्राहकों के विश्वास को प्रदर्शित करता है. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के रूप में SBI Capital Markets, BNP Paribas, HSBC Securities and Capital Markets (India), JM Financial और Motilal Oswal Investment Advisors की नियुक्ति की गई है.