रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार भारतीय IPO मार्केट, अक्टूबर में 5 अरब डॉलर के डील की उम्मीद; कतार में TATA और LG जैसी कंपनियां
अक्टूबर 2025 भारतीय IPO मार्केट के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. इस महीने में 5 अरब डॉलर से अधिक की डील्स की उम्मीद है, जिसमें Tata Capital और LG Electronics जैसी दिग्गज कंपनियों की बड़ी भूमिका रहेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत इस साल वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे एक्टिव IPO मार्केट बन गया है.
Indian IPO market: भारतीय शेयर बाजार इतिहास के सबसे व्यस्त और सफल महीनों में से एक का गवाह बनने जा रहा है. अक्टूबर 2025 में देश का IPO मार्केट एक रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल करने की ओर अग्रसर है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक महीने में ही 5 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी जुटाने का अनुमान है. इस उछाल में दो बिलियन-डॉलर से अधिक के Tata Capital Limited और LG Electronics का बड़ा योगदान है.
बड़े ब्रांड, बड़े अवसर
निवेशकों के लिए Tata Capital का 1.7 अरब डॉलर का सौदा काफी अहम होने वाला है. सबसे प्रतिष्ठित समूहों में से एक, Tata Group, की इस यूनिट में हिस्सेदारी खरीदने का यह एक बड़ा मौका प्रस्तुत करता है. यह पिछले साल Hyundai Motor India Limited के रिकॉर्ड 3.3 अरब डॉलर के IPO के बाद सबसे बड़ा IPO होने वाला है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस IPO ने Morgan Stanley, Goldman Sachs Group Inc., और कई प्रमुख स्थानीय म्यूचुअल फंड्स जैसे एंकर निवेशकों को आकर्षित किया है.
वहीं LG Electronics India Limited का IPO निवेशकों को दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में तेजी से बढ़ते कंज्यूमर थीम में एक्सपोजर देता है. 77,400 रुपये करोड़ के वैल्यूएशन पर 11,607 करोड़ रुपये का IPO 7 अक्टूबर से खुलेगा.
वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे व्यस्त मार्केट
Bloomberg के आंकड़ों के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक 11.2 अरब डॉलर की आय के साथ भारत इस साल फंड रेजिंग वॉल्यूम के आधार पर दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त IPO मार्केट रहा. JP Morgan Chase & Company, JM Financial Limited, और Kotak Mahindra Capital Company उन संस्थाओं में शामिल हैं जिन्होंने इस तेजी के जारी रहने की भविष्यवाणी की है. यह पिछले साल के 21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड आंकड़े से आगे बढ़ने की उम्मीद है.
लिस्टिंग के दिन निराश करने का रिकॉर्ड
Tata Capital IPO 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. वहीं LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर से खुलेगा और 9 अक्टूबर को बंद होगा. अब इन दोनों बड़ी कंपनियों की चर्चा तो जोरों पर है, लेकिन बड़ी कंपनियों का इतिहास इनके पक्ष में नहीं है. अतीत में कई बड़ी कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को निराश किया है.
पिछले अक्टूबर में Hyundai Motor के शेयर अपने पहले कारोबारी दिन 7 फीसदी से अधिक गिर गए थे. इससे पहले LIC के शेयर लिस्टिंग के दिन 8 फीसदी और Paytm की संचालक One97 Communications Limited के शेयर 25 फीसदी से अधिक गिरे थे.
यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO से पहले इन लोगों को 50% से ज्यादा नुकसान, 15 दिन पहले कर दी थी ये गलती; अब 6 महीने के फेर में फंसे
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.