LG Electronics ने IPO खुलने से पहले ही मचाई धूम, लगातार 4 दिन से चढ़ रहा GMP; जानें कितना हो सकता है मुनाफा

LG Electronics का IPO आखिरकार 7 अक्टूबर को निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. कंपनी इस इश्यू के जरिए लगभग 11,607.01 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. कंपनी ने इसके लिए 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इससे इतर, इश्यू का जीएमपी भी बढ़ गया है.

LG Electronics IPO Image Credit: @Canva/Money9live

LG Electronics IPO GMP Surges: प्राइमरी मार्केट में अगले सप्ताह यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कई कंपनियों की एंट्री होने वाली है. मौजूदा लाइनअप के मुताबिक, कुल 5 कंपनियों के आईपीओ एंट्री के लिए तैयारी बैठे हैं. इनमें मेनबोर्ड और एसएमई, दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. आज हम उन्हीं तमाम कंपनियों में से एक LG Electronics IPO के बारे में बात करने वाले हैं. इस आईपीओ का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ मंगलवार, 7 अक्टूबर को खुलने वाला है. इश्यू के खुलने से पहले ही उसके जीएमपी में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. आइए बताते हैं कि मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग कितने रुपये पर होने की उम्मीद है.

क्या है IPO की बेसिक जानकारी?

LG Electronics का IPO मंगलवार, 7 अक्टूबर को खुलेगा और गुरुवार, 9 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी कुल 11,607.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होने वाला है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 1080 रुपये से 1140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 13 शेयर शामिल हैं. वहीं, एम्लॉय के लिए कंपनी ने 108 रुपये का डिस्काउंट भी दिया है. आईपीओ के बाद शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 10 अक्टूबर और इश्यू की लिस्टिंग मंगलवार, 14 अक्टूबर को NSE BSE पर होने की संभावना है.

कौन कितना कर सकता है निवेश?

IPO में दांव लगाने के लिए कंपनी ने लॉट साइज अलग-अलग निवेशकों के ग्रुप के लिए सीमित किया है. इसके तहत रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए दांव लगाना होगा जिसके लिए उन्हें न्यूनतम 14,820 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, रिटले निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं जिसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

क्या है GMP इशारे?

ग्रे मार्केट पर जब से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ लिस्ट हुआ है, तभी से उसमें तेजी देखने को मिल रही है. जीएमपी के मौजूदा संकेतों की बात करें तो आईपीओ की लिस्टिंग 22.37 फीसदी के मुनाफे पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 255 रुपये और प्रति लॉट 3315 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि आईपीओ का जीएमपी 1 अक्टूबर को से ही ट्रेड कर रहा है. शुरू में यह 145 रुपये पर था जो बढ़कर 146 रुपये, 175 रुपये, 228 रुपये और अब 255 रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Tata Capital IPO में आप भी लगा रहे दांव? सब्सक्राइब करने से पहले कंपनी के ग्रोथ, स्ट्रेंथ और रिस्क पर जरूर डालें नजर; GMP गिरा

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Canara HSBC Life Insurance IPO 10 अक्टूबर को देगा दस्तक, कंपनी ने किया ऐलान; जानें कब तक मिलेगा निवेश का मौका

सब्सक्रिप्शन से पहले रॉकेट हुआ इस फर्मा कंपनी का GMP, अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में है कारोबार; जानें लिस्टिंग गेन

HyFun Foods कर रही है IPO की तैयारी, FY26 में 1500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट; विदेशों तक फैला है कारोबार

Tata Capital IPO में आप भी लगा रहे दांव? सब्सक्राइब करने से पहले कंपनी के ग्रोथ, स्ट्रेंथ और रिस्क पर जरूर डालें नजर; GMP गिरा

रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार भारतीय IPO मार्केट, अक्टूबर में 5 अरब डॉलर के डील की उम्मीद; कतार में TATA और LG जैसी कंपनियां

Tata Capital IPO से पहले इन लोगों को 50% से ज्यादा नुकसान, 15 दिन पहले कर दी थी ये गलती; अब 6 महीने के फेर में फंसे