60 करोड़ के IPO का प्राइस बैंड फिक्स, GMP दे रहा है तगड़े मुनाफे का सिग्नल; 31 जुलाई से निवेश का मौका
Cash Ur Drive Marketing IPO का साइज 60.79 करोड़ रुपये है, जिसमें 31 जुलाई से निवेश का मौका मिलेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 123-130 रुपये तय किया है. कुल 46.76 लाख शेयर ऑफर किए गए हैं. रिटेल निवेशकों को 2.6 लाख रुपये की बोली लगानी होगी. 5 अगस्त को अलॉटमेंट और 7 अगस्त 2025 को लिस्टिंग संभावित है. कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ भी मजबूत है, जिससे निवेशकों को बेहतर लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
Cash Ur Drive Marketing IPO: आउटडोर मीडिया विज्ञापन कंपनी कैश यूआर ड्राइव मार्केटिंग अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है. आईपीओ से पहले इसके जीएमपी में तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस आईपीओ में निवेश का मौका कब मिलने वाला है, साथ ही बताएंगे कि इसका प्राइस बैंड और जीएमपी क्या है.
Cash Ur Drive Marketing IPO: डिटेल्स
Cash Ur Drive Marketing IPO 60.79 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.69 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिसकी कीमत 58.10 रुपये है. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 2.69 करोड़ रुपये के 2.07 लाख शेयर बेचेंगे.
कैश यूआर ड्राइव मार्केटिंग के आईपीओ में कुल 46.76 लाख शेयर ऑफर किए गए हैं, जिनमें से 47.13 फीसदी (22.04 लाख) QIB, 18.86 फीसदी (8.82 लाख) NII, 33.15 फीसदी (15.50 लाख) RII और 28.27 फीसदी (13.22 लाख) एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित किए गए हैं.
Cash Ur Drive Marketing IPO: प्राइस बैंड
Cash Ur Drive Marketing IPO का प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 1000 (1 लॉट) शेयर है. खुदरा निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. लोअर प्राइस बैंड के अनुसार इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को 2,46,000 रुपये की जरूरत होगी.
इस आईपीओ में निवेश करने का मौका 31 जुलाई से मिलेगा, वहीं 2 अगस्त 2025 निवेश का आखिरी दिन होगा. Cash Ur Drive Marketing IPO का अलॉटमेंट 5 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं संभावित लिस्टिंग 7 अगस्त 2025 को है.
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
प्राइस बैंड | 123 – 130 रुपये प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1 लॉट = 1000 शेयर |
न्यूनतम निवेश (रिटेल) | 2 लॉट (2000 शेयर) आवश्यक |
न्यूनतम निवेश राशि | 2,46,000 रुपये (लोअर प्राइस बैंड के अनुसार) |
आईपीओ खुलने की तारीख | 31 जुलाई 2025 |
आईपीओ बंद होने की तारीख | 2 अगस्त 2025 |
अनुमानित आवंटन तारीख | 5 अगस्त 2025 |
संभावित लिस्टिंग तारीख | 7 अगस्त 2025 |
Cash Ur Drive Marketing IPO: GMP
Cash Ur Drive Marketing IPO में निवेश करने का मौका गुरुवार को मिलने वाला है. इस आईपीओ के जीएमपी में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 31 रुपये है, जिसे अंतिम बार 30 जुलाई 2025 को 01:53 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 130 रुपये के मुकाबले 161 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 23.85 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
क्र.सं. | मापदंड | विवरण |
---|---|---|
1. | आईपीओ खुलने की तारीख | गुरुवार, 31 जुलाई 2025 |
2. | जीएमपी (Grey Market Premium) | 31 रुपये (investorgain.com के अनुसार) |
3. | जीएमपी अपडेट समय | 30 जुलाई 2025, 01:53 PM |
4. | प्राइस बैंड | 123 – 130 रुपये प्रति शेयर |
5. | संभावित लिस्टिंग प्राइस | 161 रुपये |
6. | संभावित लिस्टिंग गेन | 23.85 फीसदी |
कितना हो सकता है फायदा-नुकसान
Cash Ur Drive Marketing IPO का प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों के लिए बोली लगाने के लिए 2 लॉट (2000 शेयर) तय किए गए हैं. अगर अपर बैंड देखें तो खुदरा निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2,60,000 रुपये की जरूरत है. जीएमपी के मुताबिक अगर 31 रुपये लिस्टिंग गेन मिलता है तो निवेशकों को 62,000 रुपये का फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: DMart के शेयरों में तूफानी तेजी, 4 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा स्टॉक; जानें- कंपनी का नया मेगा प्लान
मजबूत है फाइनेंस
31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच में कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 45 फीसदी बढ़कर 97.77 करोड़ रुपये से 142.18 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी के टैक्स के बाद मुनाफे (PAT) में भी 92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. PAT 9.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.68 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी का EBITDA 20.67 करोड़ रुपये है, वहीं कुल उधारी 0.18 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.