NSDL IPO ने मचाया गदर लेकिन GMP टूटा, जानें मुनाफा मिलेगा या घाटा, क्या है संकेत?

NSDL IPO को लेकर बाजार में गर्मी है, लेकिन सब कुछ उतना सीधा नहीं जितना दिखता है. ग्रे मार्केट के ताजा संकेत कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं. जानिए कैसे ये इश्यू निवेशकों को चौंका भी सकता है और फायदा भी पहुंचा सकता है… पूरी खबर में पढ़ें.

एनएसडीएल Image Credit: freepik

NSDL IPO GMP: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे ही दिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में हल्की गिरावट नजर आई, जिससे निवेशकों में थोड़ी हिचकिचाहट ज़रूर दिखी, लेकिन मुनाफे की संभावना अभी भी मजबूत बनी हुई है.

GMP में गिरावट, फिर भी 16% तक रिटर्न की उम्मीद

30 जुलाई को जहां इसका GMP 135 रुपये तक पहुंच गया था, वहीं 31 जुलाई को सुबह 11 बजे तक यह घटकर 131 रुपये पर आ गया. इसके बावजूद, ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि निवेशकों को इस IPO से अब भी मुनाफा हो सकता है. NSDL के IPO का सबसे ऊंचा GMP अब तक 167 रुपये रहा है. मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से शेयर 800 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को लगभग 16.38 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, रिटेल निवेशकों की जबरदस्त भागीदारी

NSDL IPO को 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इश्यू पूरी तरह से 4011.60 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का है. इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये और प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

BSE के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक कुल 49.88 फीसदी हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों ने भरी है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 28.50 फीसदी और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 21.38 फीसदी तक की बिड डाली है.

यह भी पढ़ें: दवा, कपड़ा, मोबाइल, गहने सब टैरिफ की चपेट में, अब इतना लगेगा एक्स्ट्रा टैक्स, निशाने पर 6 लाख करोड़

लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 अगस्त

IPO का लिस्टिंग BSE पर 6 अगस्त को होने की उम्मीद है. रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट (18 शेयर) के साथ 14,400 रुपये का निवेश कर सकते हैं. भले ही GMP में हल्की गिरावट आई हो, लेकिन सब्सक्रिप्शन के आंकड़े और ग्रे मार्केट का मूड यह संकेत दे रहे हैं कि NSDL IPO में अभी भी मुनाफे की पूरी संभावना है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.