17 देशों में फैले हैं कस्टमर, अब कंपनी लाने वाली है 700 करोड़ का IPO; SEBI से मिली मंजूरी
Excelsoft Technologies को SEBI से 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी एजुकेशन व असेसमेंट सेगमेंट में SaaS आधारित क्लाउड सॉल्यूशंस देती है और इसके ग्राहक 17 देशों में फैले हैं. IPO में नई इक्विटी और प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल शामिल है. इससे मिले फंड का उपयोग IT इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई सुविधाओं के निर्माण में किया जाएगा. एडुटेक सेक्टर में ग्रोथ के कारण यह IPO निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हो सकता है.
Excelsoft Technologies IPO: भारतीय IPO मार्केट में एक बड़ी खबर सामने आई है. कर्नाटक स्थित ग्लोबल SaaS कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज अपना 700 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी को SEBI से मंजूरी मिल गई है. 25 जुलाई 2025 को मिली इस मंजूरी के साथ, कंपनी ने IPO मार्केट में प्रवेश का एक महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है. इस IPO में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल होंगे.
क्या करती है एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज की स्थापना 2000 में हुई थी. यह एक ग्लोबल वर्टिकल SaaS (Software as a Service) कंपनी है. यह एजुकेशन और असेसमेंट सेगमेंट में क्लाउड-बेस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी के 71 क्लाइंट्स हैं, जो 17 देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सऊदी अरब, UAE और कनाडा सहित) में फैले हुए हैं. कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में पियर्सन एजुकेशन, AQA एजुकेशन, कॉलेजेस ऑफ एक्सीलेंस और एसेंड लर्निंग जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
IPO की मुख्य बातें
यह IPO 700 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें कंपनी 210 करोड़ रुपये की नई इक्विटी जारी करेगी, जबकि प्रमोटर 490 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. प्रमोटर Pedanta Technologies Private Limited और धनंजय सुधान्वा इसमें अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. IPO से प्राप्त होने वाले फंड का इस्तेमाल मैसूर स्थित सुविधा के लिए नई इमारत के निर्माण और इलेक्ट्रिकल सिस्टम अपग्रेड में किया जाएगा.
साथ ही, IT इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड है और रजिस्ट्रार Link Intime (MUFG Intime India Private Limited) है.
यह भी पढ़ें: Indigo के शेयर भरेंगे उड़ान! Emkay Global ने कहा ‘खरीद लो’, जानें कितने मुनाफे की है उम्मीद
निवेशकों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह IPO
- मजबूत ग्लोबल उपस्थिति: 25 वर्षों के अनुभव और 17 देशों में फैले ग्राहक आधार के साथ कंपनी का मॉडल स्थायी है.
- एजुटेक सेक्टर में ग्रोथ: ऑनलाइन लर्निंग और डिजिटल असेसमेंट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कंपनी को लाभ होने की संभावना है.
कैसा है वित्तीय हालात
30 सितंबर 2024 तक एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की कुल एसेट्स 419.48 करोड़ रुपये थी, जबकि 31 मार्च 2024, 2023 और 2022 में क्रमशः 421.03, 436.13 और 423.28 करोड़ रुपये रही. रेवेन्यू सितंबर 2024 में 114.97 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
टैक्स के बाद मुनाफे (PAT) में गिरावट देखी गई, जो सितंबर 2024 में घटकर 4.66 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्च 2024, 2023 और 2022 में यह क्रमशः 12.75, 22.41 और 19.11 करोड़ रुपये था. कुल उधारी में लगातार गिरावट आई है और यह सितंबर 2024 में 20.56 करोड़ रुपये रह गई है.