Flysbs Aviation IPO में पैसा लगाने को टूट पड़ी भीड़, GMP में लगी आग; दे रहा 86% लिस्टिंग गेन का संकेत
Flysbs Aviation IPO: 102 करोड़ रुपये का यह पब्लिक ऑफर निवेश के लिए 5 अगस्त तक खुला रहेगा. यह इश्यू पूरी तरह से 45.57 लाख रुपये के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. फ्लाईएसबीएस एविएशन के पब्लिक ऑफर में निवेशक 600 शेयरों के लॉट में IPO के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Flysbs Aviation IPO: प्राइवेट जेट सर्विस प्रोवाइडर फ्लाईएसबीएस एविएशन (Flysbs Aviation) ने शुक्रवार 1 अगस्त को अपना इनिशिय पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन किया. 102 करोड़ रुपये का यह पब्लिक ऑफर निवेश के लिए 5 अगस्त तक खुला रहेगा. यह इश्यू पूरी तरह से 45.57 लाख रुपये के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है और इसका प्राइस बैंड 210 से 255 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. पहले ही दिन यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. इसे कुल 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
1 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे तक रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 4.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 0.00 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी को कुल 4.50 गुना सब्सक्राइब किया गया.
लॉट साइज और मिनिमम निवेश राशि
फ्लाईएसबीएस एविएशन के पब्लिक ऑफर में निवेशक 600 शेयरों के लॉट में IPO के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट या 1,200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 2,52,000 रुपये निवेश करने होंगे.
फंड का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी शेयर बिक्री से प्राप्त फंड का उपयोग लॉन्ग टर्म ड्राई लीज के आधार पर छह नए विमानों के अधिग्रहण, कुछ लोन के पुनर्भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को फाइनेंस करने की योजना बना रही है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की कुल इनकम वित्त वर्ष 23 के 35 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 195 करोड़ रुपये हो गई है. इसी दौरान इसका PAT भी इसी अवधि के 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया है. फ्लाईएसबीएस एविएशन भारत से निजी, नॉन-शेड्यूल एयर चार्टर सर्विस ऑफर करती है. यह एक डीजीसीए अप्रूव नॉन-शेड्यूल एयरलाइन ऑपरेटर है, जिसके पास वैलिड एयर ऑपरेटर परमिट है.
Flysbs Aviation IPO का GMP
फ्लाईएसबीएस एविएशन के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को 195 रुपये पर नजर आया. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयर 225 रुपये के इश्यू प्राइस से 195 रुपये ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इस GMP और इश्यू प्राइस पर फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयरों की लिस्टिंग 420 रुपये पर हो सकती है, जो 86.67 फीसदी का प्रीमियम है.
यह भी पढ़ें: इस स्टॉक ने दिया 10100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, एक लाख का निवेश बना 1 करोड़
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.