GMP गिरा लेकिन नहीं टूटा निवेशकों का भरोसा, दो दिन में 1.99 गुना लगा दांव, क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत?
Renol Polychem का SME IPO 31 जुलाई को खुला और अब तक 1.99 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है. वहीं GMP 18 रुपये से गिरकर अब 12 रुपये पर है. इश्यू में निवेश का आखिरी मौका 5 अगस्त तक है, जबकि लिस्टिंग 7 अगस्त को NSE SME पर होने की उम्मीद है.
Renol Polychem IPO GMP and Subscription: IPO का बाजार फिलहाल गुलजार है. प्राइमरी के साथ SME सेगमेंट में भी कई इश्यू खुले हुए हैं. आज के दिन यानी शुक्रवार, 1 अगस्त को कुल 6 इश्यू बंद हुए. लेकिन SME सेगमेंट में अभी भी 3 इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. उन्हीं में से एक Renol Polychem के इश्यू को खुले 2 दिन हो चुके हैं. इन दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से कैसा रिस्पांस मिला, GMP में कितनी तब्दीली आई सहित इश्यू को लेकर जानकारी देने वाले हैं.
कितना लगा दांव?
इश्यू को पहले दिन 1.11 गुना सब्सक्राइब किया गया था, वहीं दूसरे दिन तक आईपीओ पर कुल 1.99 गुना दांव लगा है. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी की ओर से सबसे ज्यादा 2.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को अब तक 1.97 गुना सब्सक्राइब किया गया. Renol Polychem IPO में दांव लगाने का आखिरी दिन 5 अगस्त है. यानी इसमें सब्सक्रिप्शन रेट में तेजी आ सकती है.
क्या है GMP के संकेत?
मौजूदा जीएमपी के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 11.43 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हो सकती है. यानी लिस्टिंग 12 रुपये के प्रीमियम के साथ 117 रुपये पर हो सकती है. इस आधार पर लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 12 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि जीएमपी में गिरावट आई है. 31 जुलाई यानी इश्यू खुलने के साथ जीएमपी 18 रुपये से गिरकर 12 रुपये हो गया था.
IPO की जानकारी
कंपनी का आईपीओ 31 जुलाई को खुला और 4 अगस्त को बंद हो जाएगा. इसके तहत कंपनी 25.77 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इश्यू के एक लॉट में 1200 शेयर हैं. यानी निवेशकों को इसमें पैसा लगाने के लिए कम से कम 1,26,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसकी लिस्टिंग 7 अगस्त को NSE SME पर होने की उम्मीद है. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 5 अगस्त को हो सकता है.
कंपनी के बारे में
रेनोल पॉलीकेम लिमिटेड की शुरुआत 2008 में हुई थी. यह कंपनी कलर मास्टरबैच, प्लास्टिक मास्टरबैच, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, इम्पैक्ट मोडिफायर्स, प्लास्टिक पिगमेंट्स आदि के निर्माण और सप्लाई में विशेष रूप से काम करती है. कंपनी का प्रोडक्ट रेंज कई तरह के कलर मास्टरबैच शामिल करता है, जैसे: ग्रीन, रेड, येलो, ऑरेंज, पिंक, ब्लू, ब्राउन, वॉलेट, आइवरी, व्हाइट, मेरून, सिल्वर, मल्टीकलर और ब्लैक. इसके अलावा, यह ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक फिलर मास्टरबैच भी बनाती है.
ये भी पढ़ें- JSW Cement IPO की आ गई तारीख! इस दिन खुलेगा ₹4,000 करोड़ का इश्यू; रिटेल निवेशकों को मिलेगा 35% हिस्सा
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.