आखिरी दिन Enviro Infra का IPO 90 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP का क्या रहा हाल?

पानी और वेस्टवाटर प्रोजेक्ट्स वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन ओवर बुक हुआ. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहा है.

आईपीओ में अलॉट किए गए शेयरों की शुक्रवार को लिस्टिंग होनी है. Image Credit: Money9

Enviro Infra Engineers के 650 करोड़ रुपये के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी 26 नवंबर को यह इश्यू 89.9 गुना सब्सक्राइब हुआ. 140-148 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में आए इस IPO ने कुल 3.07 करोड़ शेयरों की पेशकश की थी. कंपनी को इसके बदले में 276.8 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं.

किसने कितनी बुकिंग की?

IPO में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 153.8 गुना सब्सक्राइब किया जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 24.48 गुना भरा. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 157.05 गुना सब्सक्राइब किया. आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ग्रे मार्केट प्रीमियम

ग्रे मार्केट में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 48 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं जो इश्यू प्राइस पर लगभग 32% का लिस्टिंग प्रीमियम दिखाता है. हालांकि, पहले यह प्रीमियम 52 रुपये था जिसमें हल्की गिरावट देखी गई है. इस वीडियो में एक्सपर्ट से जानें कंपनी का आईपीओ का कैसा रहेगा हाल और क्या है लिस्टिंग गेन की संभावना:

आईपीओ की डिटेल्स

यह इश्यू 3.87 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों के 52.68 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण है. कंपनी के प्रमोटर फिलहाल 93% हिस्सेदारी रखते हैं. शेयर का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2024 और लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को हो सकती है. IPO की भारी सब्सक्रिप्शन ने इसकी मजबूत लिस्टिंग की संभावना बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: Adani Group से ऑर्डर मिलने के बाद ये स्‍टॉक बना रॉकेट, 6 महीने में दिया 124 फीसदी का रिटर्न

क्या करती है कंपनी?

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स पानी और गंदे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट्स और जल आपूर्ति योजना प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में अपनी सर्विस देती है.

डिसक्‍लेमर– Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.