GMP Check: इस सप्ताह खुल रहे इन कंपनियों के IPO, जानें, प्राइस रेंज, इश्यू साइज और ग्रे मार्केट प्राइस

इस सप्ताह कुल 9 कंपनियों के IPO खुल रहे हैं. इनमें से दो कंपनियों के आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित हैं. जबकि 7 कंपनियों के आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस को मिक्स किया गया है. मिक्स इश्यू वाली कंपनियों के इश्यू प्राइस व इश्यू साइज जारी हो चुके हैं. इन्हें लेकर ग्रे मार्केट प्राइस में भी हलचल होने लगी है. आइए जानते हैं क्या है इनके जीएमपी का हाल.

ग्रे मार्केट में कैसा है आने वाले IPOs का प्रदर्शन? Image Credit: Canva

इस सप्ताह 10 से 13 दिसंबर के बीच 9 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इनमें से दो टॉस द कॉइन लिमिटेड और जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड कल यानी 10 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएंगे. इसके अलावा 5 आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. इनमें से कई कंपनियों को ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. जानते हैं किस कंपनी के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में आज कैसा हाल रहा.

टॉस द कॉइन लिमिटेड

टॉस द कॉइन एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है. यह कंपनी दूसरी कंपनियों को उनके व्यवसाय को सफल बनाने में मदद करती है. कंपनी बाजार से 9.17 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इसके शेयर 172-182 की प्राइस रेंज में होंगे. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर को अपर प्राइस बैंड यानी 182 रुपये पर 109.89 फीसदी यानी 200 रुपये प्रीमियम मिल रहा है. इस तरह फिलहाल ओपनिंग से पहले ही इसका जीएमपी 382 रुपये हो गया है.

सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड

सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट दो बिजनेस सेगमेंट में करती है. इसके दोनों ही काम बिजनेस टू बिजनेस मॉडल पर आधारित हैं. इंटिग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट और अदर सपोर्ट देने वाली इस कंपनी का आईपीओ 72-76 रुपये के प्राइस बैंड में 11 दिसंबर को खुल रहा है. फिलहाल इसका ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स को लेकर कोई हलचल नहीं है.

वन मोबिक्विक

वन मोबिक्विक एक फिनटेक कंपनी है. कंपनी डिजिटल-फर्स्ट आउटलुक रखती है. पॉकेट यूपीआई, यूपीआई, जिप- डिजिटल क्रेडिट, जिप – लोन, एक्स्ट्रा, लेंस इसके बनाए फिनटेक प्लेटफॉर्म हैं. 265-279 के प्राइस बैंड में 11 दिसंबर को इसका आईपीओ खुलने जा रहा है. यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. फिलहाल इसका जीएमपी 46.59% यानी 130 रुपये के प्रीमियम पर 409 रुपये है.

साई लाइफ साइंस लिमिटेड

साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च कंपनी है. कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च डवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चचरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) के लिहाज से कंपनी देश में सबसे तेजी से बढ़ रही है. यह एक मेनबोर्ड कंपनी है. 522-549 रुपये के प्राइस बैंड में इसका आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा. फिलहाल इसका जीएमपी 6.92% है.

पर्पल यूनाइटेड सेल्स लिमिटेड

यह एक प्रीमियम फैशन ब्रांड कंपनी है, जो 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए हाई क्वालिटी कपड़े, जूते और एसेसरीज बनाती है. इसका आईपीओ 121-126 रुपये के प्राइस बैंड में 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है. फिलहाल, ग्रे मार्केट में इसके शेयर को 15.87% के साथ 20 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है.

इन्वेन्टुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस एक केयर इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म है, जो हेल्थटेक और हेल्थ एक्सपर्ट को एक मंच पर लाता है. यह अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में हेल्थकेयर संगठनों को बेहतर डायग्नोस्टिक सेवाएं देने में मदद करती है. 1,265-1,329 रुपये के प्राइस बैंड के साथ कंपनी का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है. फिलहाल ग्रे मार्केट में इसके शेयर की प्राइस 350 रुपये के प्रीमियम के साथ 1679 रुपये है.

खुलने जा रहे इन कंपनियों के आईपीओ

कंपनीइश्यू टाइपप्राइस बैंडओपनिंग डेटक्जोजिंग डेटइश्यू साइज
टॉस द कॉइन लिमिटेडIPO172-18210-12-202412-12-20249.17 Cr
जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेडIPO68-7210-12-202412-12-202429.42 Cr
सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेडIPO72-7611-12-202413-12-202450.00 Cr
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेडIPO265-27911-12-202413-12-2024572.00 Cr
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेडIPO74-7811-12-202413-12-20248,000.00 Cr
साई लाइफ साइंस लिमिटेडOFS522-54911-12-202413-12-20243,042.62 Cr
पर्पल यूनाइटेड सेल्स लिमिटेडIPO121-12611-12-202413-12-202432.81 Cr
इन्वेन्टुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेडOFS1,265-1,32912-12-202416-12-20242,497.92 Cr
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेडOFS397-41713-12-2024उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
स्रोत : बीएसई