इस IPO का GMP बना रॉकेट, 56000 रुपये का प्रॉफिट होने का संकेत, जानें कब खुलेगा इश्यू
Avana Electrosystems का ₹35.22 करोड़ का SME IPO 12 जनवरी 2026 से खुलेगा. ₹56–59 के प्राइस बैंड पर आने वाले इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं. आईपीओ खुलने से पहले ही इसका जीएमपी रॉकेट बन गया है. आइये जानते हैं कि अभी कितने लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.
Avana Electrosystems Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के लिए 12 जनवरी 2026 से खुलने जा रहा है. यह एक बुक बिल्डिंग SME IPO है जिसका कुल इश्यू साइज ₹35.22 करोड़ रखा गया है. इसमें ₹30.54 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹4.68 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. यह IPO 14 जनवरी 2026 को बंद होगा जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 15 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 19 जनवरी 2026 को संभावित है. आइये जानते हैं कि इसका जीएमपी क्या इशारा कर रहा है.
क्या है प्राइस बैंड और दांव के लिए चाहिए कितना पैसा
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 2,000 शेयर रखे गए हैं. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2 लॉट यानी 4,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹2.36 लाख का निवेश करना पड़ेगा. वहीं, HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 6,000 शेयरों का निवेश अनिवार्य है जिसकी राशि करीब ₹3.54 लाख बैठती है.
कंपनी की प्रोफाइल
Avana Electrosystems की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. कंपनी कस्टमाइज्ड कंट्रोल और रिले पैनल्स के निर्माण में सक्रिय है. यह पैनल्स 11kV से लेकर 220kV तक के पावर सिस्टम मॉनिटरिंग, कंट्रोल और प्रोटेक्शन एप्लिकेशंस में इस्तेमाल किए जाते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग ट्रांसमिशन लाइन्स, पावर ट्रांसफॉर्मर्स, बस बार, कैपेसिटर बैंक और सबस्टेशन ऑटोमेशन जैसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में किया जाता है.
क्या-क्या बनाती है कंपनी
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बेंगलुरु के पीण्या इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हैं जहां इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के कंट्रोल और रिले पैनल्स का उत्पादन किया जाता है. Avana का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इंडोर टाइप कंट्रोल पैनल्स, न्यूमेरिकल प्रोटेक्शन रिले, इलेक्ट्रोमैकेनिकल रिले और सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम्स तक फैला हुआ है.
क्या कह रहा GMP
Investorgain के मुताबिक, Avana Electrosystems SME IPO का लेटेस्ट जीएमपी 10 जनवरी को रात 9:35 बजे अपडेट किया गया जो ₹14 था. अगर ऊपरी प्राइस बैंड ₹59 को आधार माना जाए, तो कंपनी का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹73 प्रति शेयर हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को लगभग 23.7% का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. इस हिसाब से एक लॉट (2000 शेयर) पर 28000 रुपये के मुनाफे का संकेत मिल रहा है. जैसा कि इसमें आवेदन करने के लिए कम-से-कम 2 लॉट लेना अनिवार्य है ऐसे में रिटेल निवेशक को उनके कुल निवेश पर 56000 रुपये का प्रॉफिट हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: खुलने से पहले आग बना इस IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹70000 की कमाई; जानें डिटेल्स
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.