गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयरों की कमजोर शुरुआत, 12.50 फीसदी डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग

एथनॉल और बायो-आधारित केमिकल्स बनाने वाली कंपनी गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और आखिरी दिन 1.83 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था.

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयरों की लिस्टिंग. Image Credit: Getty image

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयरों की दलाल स्ट्रीट में फीकी शुरुआत हुई है. स्टॉक एनएसई पर 308 रुपये पर लिस्ट हुआ है. गोदावरी बायोरिफाइनरीज के इश्यू का प्राइस बैंड 352 रुपये रहा और इसकी लिस्टिंग 12.50 फीसदी के डिस्काउंट पर हुई है. बीएसई पर यह स्टॉक 310.55 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस बैंड से 11.78 फीसदी कम है. 554.75 करोड़ रुपये का इश्यू 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसका प्राइस बैंड 334-352 रुपये प्रति शेयर के दायरे में था.

गोदावरी बायोरिफाइनरीज की लिस्टिंग उम्मीदों से कम रही है. अपनी शुरुआत से पहले गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयरों ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 रुपये रहा था.

निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पॉन्स

एथनॉल और बायो-आधारित केमिकल्स बनाने वाली कंपनी गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और आखिरी दिन 1.83 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ को 1.10 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2.06 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल निवेशक सेगमेंट में 1.76 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.

फंड का इस्तेमाल

कंपनी इश्यू से हासिल होने वाली कमाई का इस्तेमाल कुछ स्पेशल कामों में करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी इस फंड से कर्ज का भुगतान करेगी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पैसों का इस्तेमाल करेगी. इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के रजिस्ट्रार थे.

क्या करती है कंपनी

मुंबई स्थित गोदावरी बायोरिफाइनरीज एथेनॉल बेस्ड केमिकल्स बनाती है. यह एक इंटीग्रेटेड बायोरिफाइनरी है, जिसकी क्षमता प्रतिदिन 570 किलो-लीटर एथेनॉल प्रोडक्शन की है. मार्च 2024 तक कंपनी भारत की सबसे बड़ी एथेनॉल उत्पादक कंपनियों में से एक है. कंपनी का पोर्टफोलियो बायो-बेस्ड केमिकल्स, चीनी, एथेनॉल के विभिन्न ग्रेड्स और पावर को शामिल करता है, जिसका इस्तेमाल खाद्य, पेय पदार्थ, फार्मास्युटिकल्स, पावर, फ्यूल, और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे कई सेक्टर में किया जाता है.