IPO Alert: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, ओएफएस के साथ जारी होंगे फ्रेश शेयर

बाजार नियामक SEBI ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी फ्रेश और ऑफर फॉर सेल के इस मिक्स आईपीओ के जरिये बाजार से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना चाहती है.

अपकमिंग आईपीओ Image Credit: money9live

Upcoming IPO की फेरहिस्त में EV maker Greaves Electric Mobility का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी को बाजार नियामक सेबी की तरफ से इसके 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है. सेबी को आईपीओ आवेदन के तौर पर दिए गए DRHP यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, अधिग्रहण और डिजिटलीकरण में करेगी. सेबी की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक कंपनी ने दिसंबर 2024 में सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. वहीं, 8 मई को कंपनी को लैटर ऑफ ऑब्जर्वेशन जारी कर दिया गया है.

फ्रेश और ओएफएस मिक्स

कंपनी ने अपने DRHP में बताया है कि इस IPO में प्रमोटर और मौजूदा शेयर धारकों की तरफ से ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर जारी किए जाने के साथ ही नए शेयरों की बिक्री भी की जाएगी. कंपनी एम्पीयर, एल्ट्रा और एली ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है.

कितना बड़ा होगा फ्रेश इश्यू

कंपनी ने सेबी को दिए अपने आवेदन में बताया है कि आईपीओ के तहत कुल 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. इसके अलावा ओएफएस के तहत कुल 18.9 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे. ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर 5.1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे और निवेशक अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस डीएमसीसी 13.8 करोड़ शेयर बेचेंगे.

कहां होगा रकम का इस्तेमाल?

DRHP के मुताबिक ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इस इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अलग-अलग मकसदों के लिए करेगी. कंपनी अपने बेंगलुरु टेक्नोलॉजी सेंटर में टेक्नोलॉजी विकास पर 375.2 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा इन-हाउस बैटरी असेंबली की क्षमता बढ़ाने के लिए 82.9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा पूर्ण स्वामित्व वाली मैटेरियल सब्सिडियरी बेस्टवे एजेंसीज की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 19.8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, ओएफएस का हिस्सा प्रमोटर्स और शेयर बेचने वाले निवेशकों के पास जाएगा.

कैसा है कंपनी का कारोबार?

सितंबर 2024 तक ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो रानीपेट, ग्रेटर नोएडा और तूप्रान में स्थित हैं. वित्तीय मोर्चे पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 611.8 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. वहीं, 30 सितंबर, 2024 को समाप्त छह महीनों के दौरान 302.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है.

कौन मैनेज कर रहा इश्यू?

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.