होटल Leela IPO खरीदे या रुके, जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

इस IPO का कुल साइज 3,500 करोड़ रुपये है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुयपे का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.यह IPO 28 मई को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 29 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा.. 30 मई को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 2 जून को BSE, NSE पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है. लीला होटल्स IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन सुबह 11.50 बजे तक कुल 2 प्रतिशत बुक किया गया। रिटेल कैटेगरी 10 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी 1 प्रतिशत बुक हुई। QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) की ओर से अभी तक कोई बोली नहीं आई है.