
2025 में आ सकता है निवेश का सुनहरा मौका, 200 कंपनियां कर सकती हैं IPO की तैयारी
शेयर बाजार में आई मजबूती के बाद अब प्राइमरी मार्केट में भी तेजी देखने को मिल रही है. मर्चेंट बैंकरों के अनुसार, 2025 में लगभग 150 से 200 कंपनियां ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP दाखिल करने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां IPO लाने के लिए तैयार हो रही हैं और अगर बाजार में मौजूदा उत्साह बना रहा, तो अगले 5 से 6 महीने में यह संख्या दोगुनी भी हो सकती है.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 निवेशकों के लिए बंपर कमाई का साल साबित हो सकता है. IPO की लाइन और लिस्टिंग गेन के चलते छोटे निवेशकों से लेकर संस्थागत निवेशकों तक को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है. जिन कंपनियों की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है और जिनका सेक्टर ग्रोथ में है, उनके शेयरों में बड़ा मुनाफा देखा जा सकता है.
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाकर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो 2025 आपके लिए एक सुनहरा मौका बन सकता है.