दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, गिरते ओले में फंसी IndiGo फ्लाइट: 227 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

IndiGo की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट (6E2142) ओलावृष्टि और खराब मौसम में फंस गई, जिससे विमान को गंभीर बाहरी नुकसान हुआ. फ्लाइट में सवार 227 यात्रियों और चालक दल की जान पायलट की सूझबूझ से बचाई जा सकी. यह घटना 21 मई को हुई जब विमान ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग की. यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.

इंडिगो एयरलाइंस Image Credit: PTI

IndiGo: बुधवार को देश के कई हिस्सों में मौसम अचानक बदल गया. इस दौरान तेज आंधी के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. इसी बीच IndiGo एयरलाइंस की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट (6E2142) को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान को भारी ओलावृष्टि और खराब मौसम के कारण गंभीर नुकसान हुआ है. कई यात्रियों ने इस दौरान फ्लाइट के अंदर का वीडियो बनाया, जिसमें अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला.

227 यात्री थे सवार

फ्लाइट में लगभग 227 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. पायलट की हिम्मत और सूझबूझ ने सभी यात्रियों की जान बचाई. यह घटना बुधवार (21 मई) को हुई और विमान ने शाम करीब 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट (SXR) पर सुरक्षित लैंडिंग की. यात्रियों ने इस घटना को ऑनलाइन साझा किया और अपनी जान बचाने के लिए पायलट व फ्लाइट क्रू का धन्यवाद किया. उनकी समय पर और कुशल प्रतिक्रिया ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की.

बाल-बाल बची जान

227 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर विमान ने तय समय पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी. हालांकि, उड़ान के दौरान विमान एक भीषण तूफान में फंस गया, जिससे विमान में अत्यधिक उथल-पुथल मच गई. यात्रियों के अनुसार, विमान हवा में काफी हिल रहा था. ऊपर लगे सामान के डिब्बे भी खुल गए और सामान कुछ यात्रियों पर गिर गया. यात्रियों के लिए यह बेहद भयावह क्षण थे. वे इस मौत के करीब के अनुभव को जीवनभर नहीं भूल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: पावर सेक्टर की यह कंपनी ला रही है IPO, 27 मई से मिलेगा निवेश का मौका; 168 करोड़ जुटाने का प्लान

विमान को हुआ नुकसान

हालांकि यात्रियों को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन विमान को बाहरी नुकसान हुआ है. तूफान के दौरान गिरे ओलों से विमान के nose cone को भारी क्षति पहुंची है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि विमान को AOG (Aircraft on Ground) घोषित कर दिया गया है. जब तक पूरी जांच और मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह विमान परिचालन में नहीं लाया जाएगा.