पावर सेक्टर की यह कंपनी ला रही है IPO, 27 मई से मिलेगा निवेश का मौका; 168 करोड़ जुटाने का प्लान

Prostarm Info Systems Ltd 27 मई, 2025 से अपना IPO लेकर आ रही है, जिसमें कंपनी 168 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है. यह कंपनी UPS सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर और लिथियम-आयन बैटरी पैक जैसे पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है और 18 राज्यों तथा 1 केंद्रशासित प्रदेश में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है.

प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ Image Credit: money9live.com

Prostarm Info Systems IPO: इंटीग्रेटेड पावर सॉल्यूशन कंपनी Prostarm Info Systems Ltd अपना IPO लाने वाली है. 2008 में स्थापित यह कंपनी आज देश के 18 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है. कंपनी इस IPO के जरिए 168 करोड़ रुपये जुटाएगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा और इसका प्राइस बैंड क्या है.

27 मई से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका

Prostarm Info Systems का IPO 168.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस इश्यू में 1.60 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. Prostarm Info Systems का IPO 27 मई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 मई, 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट शुक्रवार, 30 मई, 2025 को अंतिम रूप से तय होने की उम्मीद है. यह IPO BSE और NSE पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख मंगलवार, 3 जून, 2025 तय की गई है.

प्राइस बैंड

Prostarm Info Systems IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 142 है. खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 13,490 रुपये है. sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (1,988 शेयर) है, जिसकी राशि 2,08,740 रुपये है. वहीं, bNII के लिए यह 68 लॉट (9,656 शेयर) है, जिसकी राशि 10,13,880 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Belrise Industries IPO को निवेशकों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स, इतने पर पहुंचा GMP, जानें- कंपनी का कारोबार

क्या करती है कंपनी

Prostarm Info Systems भारत की एक प्रमुख पावर सॉल्यूशन कंपनी है जो UPS सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर और लिथियम-आयन बैटरी पैक जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. 2008 में स्थापित यह कंपनी 18 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में 21 शाखाओं के साथ कार्यरत है, और इसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, RailTel और NTPC जैसे प्रतिष्ठित ग्राहकों को सर्विस दी हैं. 423 कर्मचारियों वाली यह कंपनी न केवल पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाती है, बल्कि रखरखाव और AMC सर्विस भी प्रदान करती है.

 वित्तीय स्थिति (₹ करोड़ में)

वित्तीय मापदंड31 दिसंबर 202431 मार्च 202431 मार्च 202331 मार्च 2022
कुल संपत्ति230.04203.05155.3998.03
रेवेन्यू270.27259.23232.35172.05
PAT22.1122.8019.3510.87
निवल मूल्य107.2484.3061.0040.95
रिजर्व एंड सरप्लस64.3741.4218.1331.87
कुल उधार60.3743.4724.853.21