Belrise Industries IPO को निवेशकों से मिला ऐसा रिस्पॉन्स, इतने पर पहुंचा GMP, जानें- कंपनी का कारोबार

Belrise Industries IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में स्थित एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसका GMP कितना है, जान लीजिए.

बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ का जीएमपी. Image Credit: Getty image

Belrise Industries IPO: ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर बेलराइज इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 21 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए. इश्यू को पहले दिन निवेशकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है. पहले दिन बेलराइज इंडस्ट्रीज के इश्यू को 67 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है. NSE के आंकड़ों के अनुसार इनिशियल शेयर बिक्री में 17,70,58,824 शेयरों के मुकाबले 11,82,49,436 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाली कैटेगरी

पहले दिन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.44 गुना बुक हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों की कैटेगरी को 48 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 42 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. बेलराइज इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए.

आईपीओ में रिटेल कोटा 35 फीसदी, QIB 50 फीसदी और HNI के लिए 15 फीसदी कोटा रिजर्व है.

प्राइस बैंड

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्पोनेंट शामिल नहीं है. 85-90 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला यह इश्यू 23 मई को बंद होगा.

प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी 1,618 करोड़ रुपये की की कमाई का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए करना चाहती है. दिसंबर 2024 तक कंपनी के खातों में करीब 2,600 करोड़ रुपये की उधारी थी.

कंपनी का कारोबार

बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत में स्थित एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स, फोर व्हीलर्स, कमर्शियल वाहनों और कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा-महत्वपूर्ण सिस्टम और अन्य इंजीनियरिंग सॉल्यूशन की एक विविध रेंज प्रदान करती है.

कंपनी का ग्राहकों के साथ लंबे समय से संबंध है, जिसमें बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसी प्रमुख मल्टीनेशनल ओईएम शामिल हैं.

एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ 28 मई 2025 को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा.

यह भी पढ़ें: इंडिगो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; एयरलाइन ने किया डिविडेंड का ऐलान

बेलराइज इंडस्ट्रीज IPO का लॉट साइज

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मिनिमम मार्केट लॉट साइज 166 शेयर है, जिसकी आवेदन राशि 14,940 रुपये है. रिटेल निवेशक 1,94,220 रुपये राशि के 2158 शेयरों के साथ 13 लॉट तक आवेदन कर सकते हैं.

कितना है बेलराइज इंडस्ट्रीज का GMP?

बेलराइज इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 रुपये है. 90 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 105 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करते हैं कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला ना करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.