हुंडई मोटर के शेयरों की स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरुआत, NSE पर 1.3% डिस्काउंट के साथ हुई लिस्टिंग
हुंडई मोटर ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया था और एक लॉट में सात शेयर शामिल थे. हुंडई इंडिया का आईपीओ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा इश्यू रहा. आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में आज डेब्यू कर लिया है. हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग कमोजर हुई है. एनएसई पर हुंडई इंडिया के शेयर 1,934 रुपये प्रति शेयर पर ओपन हुए, जो इश्यू प्राइस 1,960 रुपये से 1.3 फीसदी कम है. बीएसई पर हुंडई के शेयर 1,931 रुपये प्रति शेयर पर खुले, जो इश्यू प्राइस से 1.48 फीसदी कम है.
हुंडई मोटर ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया था और एक लॉट में सात शेयर शामिल थे. इस ऑटो कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चला और आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस 18 अक्टूबर को पूरा हुआ था.
हुंडई इंडिया का आईपीओ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा इश्यू रहा. आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
नोमुरा ने दिया टार्गेट प्राइस
नोमुरा ने हुंडई मोटर पर कवरेज शुरू किया है और स्टॉक पर 2,472 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी स्टाइल और टेक्नोलॉजी पर सवार है. इसके चल रहे प्रीमियमाइजेशन से हाई क्वालिटी ग्रोथ कंपनी को मिलेगी. EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 24 में 13.1 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 27 तक 14 फीसदी हो जाएगा.
मैक्वेरी ने दिया इतने रुपये का टार्गेट प्राइस
मैक्वेरी ने हुंडई मोटर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग और 2,235 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है. कंपनी पैसेंजर व्हीकल प्रीमियमाइजेशन और ग्रोथ पर पूरी तरह से निर्भर है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म को अनुकूल पोर्टफोलियो मिक्स और प्रीमियम पोजिशनिंग दिखाई देती है. पावरट्रेन ऑप्शनलिटी, जिसमें पैरेंट कैपिसिटी और बाजार हिस्सेदारी में उछाल शामिल है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय मोर्चे पर हुंडई मोटर इंडिया ने मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 6,060 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो एक साल पहले की तुलना में 28.7 फीसदी अधिक रहा. कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 15.8 फीसदी बढ़कर 69,829 करोड़ रुपये हो गया था.