सब्सक्रिप्शन के साथ GMP ने भी भरी हुंकार! ₹10600 करोड़ वाला IPO आखिरी दिन चमका, इस मामले में बना चौथा बड़ा इश्यू

इस कंपनी के IPO को शुरुआती दिनों में भले ही ठंडा रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन आखिरी दिन संस्थागत निवेशकों की जबरदस्त एंट्री से तस्वीर पूरी तरह बदल गई. 39 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन और मजबूत GMP ने लिस्टिंग डे को लेकर बाजार में उम्मीदें बढ़ा दी हैं. जानेें डिटेल्स.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

ICICI Pru AMC IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है और इसी बीच ICICI Pru AMC IPO निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इश्यू खुलने के शुरुआती दो दिनों में भले ही रफ्तार थोड़ी धीमी रही हो, लेकिन तीसरे और आखिरी दिन निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाते हुए तस्वीर पूरी तरह बदल दी. मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उतार-चढ़ाव देखा गया, जिससे बाजार में मिला-जुला संकेत मिला है.

सब्सक्रिप्शन का हाल?

ICICI Pru AMC का IPO 12 दिसंबर को खुला था. पहले दिन इसे कुल 0.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि दूसरे दिन यह बढ़कर 2.03 गुना पहुंच गया. असली तेजी तीसरे दिन देखने को मिली, जब इश्यू कुल 39.17 गुना सब्सक्राइब हो गया. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की रही, जहां सब्सक्रिप्शन 123.87 गुना तक पहुंच गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने इसे 22.04 गुना भरा, जिसमें बड़े निवेशकों (BNII) की हिस्सेदारी 25.42 गुना रही. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 2.53 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया, जबकि शेयरहोल्डर्स कोटा 9.75 गुना भरा.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन
QIB (संस्थागत निवेशक)123.87 गुना
NII (कुल)22.04 गुना
BNII (₹10 लाख से ऊपर)25.42 गुना
SNII (₹10 लाख से नीचे)15.28 गुना
रिटेल निवेशक (RII)2.53 गुना
शेयरहोल्डर्स कोटा9.75 गुना
कुल सब्सक्रिप्शन39.17 गुना

ग्रे मार्केट की स्थिति?

ग्रे मार्केट के मोर्चे पर उतार-चढ़ाव जरूर रहा, लेकिन ट्रेंड अब भी मजबूत नजर आ रहा है. 15 दिसंबर को जहां IPO का GMP करीब 302 रुपये था, वहीं 16 दिसंबर को यह बढ़कर 325 रुपये तक पहुंच गया. अपर प्राइस बैंड 2,165 रुपये के हिसाब से देखें तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 2,485 रुपये बनती है. इस आधार पर निवेशकों को लगभग 14 से 15 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है. एक लॉट (6 शेयर) पर संभावित मुनाफा 1,950 रुपये के आसपास हो सकता है, हालांकि GMP केवल बाजार की धारणा दिखाता है और इसकी कोई आधिकारिक गारंटी नहीं होती.

@इन्वेस्टरगेन.कॉम

IPO की जानकारी

IPO के जरिए ICICI Pru AMC कुल 10,602.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने इश्यू के लिए 2,061 से 2,165 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. एक लॉट में 6 शेयर शामिल हैं, यानी रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 12,990 रुपये का निवेश करना पड़ा. रिटेल कैटेगरी में अधिकतम 15 लॉट तक बोली लगाने की अनुमति थी, जिसकी कुल वैल्यू 1,94,850 रुपये बैठती है.

लिस्टिंग डे के भरोसे सब

आखिरी दिन जिस तरह से बड़े निवेशकों ने IPO पर भरोसा जताया है, उससे बाजार में ICICI Pru AMC को लेकर सकारात्मक संकेत मिलते हैं. मजबूत QIB सब्सक्रिप्शन और बेहतर GMP यह दिखाते हैं कि संस्थागत निवेशक कंपनी के बिजनेस और ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर आश्वस्त हैं. अब निवेशकों की निगाहें लिस्टिंग डे पर टिकी हैं, जहां यह साफ होगा कि IPO ग्रे मार्केट के संकेतों पर कितना खरा उतरता है.

चौथा सबसे बड़ा इश्यू!

ICICI Prudential Asset Management के IPO को निवेशकों से ऐतिहासिक प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी के इश्यू को कुल करीब 3 लाख करोड़ रुपये के बिड्स मिले, जिससे यह भारत के IPO इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया. इतनी भारी मांग ने इस IPO को साल के सबसे चर्चित पब्लिक इश्यूज में शामिल कर दिया है. इससे पहले इससे ज्यादा बिड्स सिर्फ कुछ चुनिंदा IPOs को ही मिले हैं, जिनमें 2007 में Reliance Power, 2025 में LG Electronics India, और 2024 में Bajaj Housing Finance के IPO शामिल हैं.

रैंककंपनीIPO वर्षअनुमानित बिड वैल्यू
1Reliance Power2007₹7.5 लाख करोड़+
2LG Electronics India2025₹3.5 लाख करोड़+
3Bajaj Housing Finance2024₹3.2 लाख करोड़+
4ICICI Prudential AMC2025₹3 लाख करोड़

यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेशकों का भरोसा ICICI Prudential AMC के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ स्टोरी पर कितना मजबूत है.

ये भी पढ़ें- KSH International IPO को पहले दिन सिर्फ इतना मिला सब्सक्रिप्शन, BHEL-हिताची कंपनी की क्लाइंट, GMP फिर भी जीरो

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

सर्दी में IPO बाजार में आने वाली है गर्माहट, यशोदा हेल्थकेयर समेत इन 7 कंपनियों को सेबी से मिली हरी झंडी, जानें डिटेल्स

KSH International IPO को पहले दिन सिर्फ इतना मिला सब्सक्रिप्शन, BHEL-हिताची कंपनी की क्लाइंट, GMP फिर भी जीरो

Zepto के IPO की बड़ी तैयारी, ₹4550 करोड़ जुटाने का प्‍लान, क्‍या Swiggy और Zomato को देगी टक्‍कर

₹20000 करोड़ की हेल्थकेयर सुनामी! मणिपाल से Indira IVF तक… 2026 में आ रही है IPO की सबसे बड़ी आंधी!

दूसरे दिन फुल हुआ ₹10602 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन टूटा GMP; अब क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत?

स्टील सेक्टर की इस कंपनी ने IPO की तैयारी शुरू की, SEBI के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स, प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में तेजी