इस सोलर कंपनी ने आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर लिए वापस, प्री-IPO फंडिंग राउंड में जुटाए थे ₹5,000 करोड़, जानिए वजह
सोलर कंपनी Inox Clean Energy ने प्री-IPO फंडिंग में लगभग ₹5,000 करोड़ जुटाने के बाद अपना IPO ड्राफ्ट पेपर अस्थायी रूप से वापस ले लिया है. कंपनी अब नए वित्तीय अपडेट, अधिग्रहण और क्षमता विस्तार की जानकारी शामिल करने के बाद संशोधित DRHP दोबारा फाइल करेगी.
सोलर कंपनी Inox Clean Energy ने IPO के लिए दायर ड्राफ्ट पेपर (DRHP) को अस्थायी रूप से वापस ले लिया है. कंपनी ने यह कदम तब उठाया जब उसने हाल ही में प्री-IPO फंडिंग राउंड में करीब ₹5,000 करोड़ जुटाए थे. कंपनी ने जुलाई 2025 में गोपनीय रूप से ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे और ₹6,000 करोड़ IPO के जरिए जुटाने की योजना थी. फिलहाल कंपनी DRHP वापस ले रही है, लेकिन जल्द ही अपडेटेड फाइनेंशियल डिटेल्स शामिल करके IPO डॉक्युमेंट दोबारा दाखिल करेगी.
क्यों वापस लिया DRHP
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में Inox Clean Energy कई बड़े अधिग्रहण पूरे कर चुकी है और कुछ और अधिग्रहण जारी हैं. इन सौदों से कंपनी की ऑपरेशनल और पाइपलाइन IPP पोर्टफोलियो में काफी बड़ा विस्तार हुआ है. साथ ही सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में भी बड़े स्तर पर विकास हुआ है. ये अहम अपडेट्स DRHP में शामिल नहीं थे, इसलिए कंपनी चाहती है कि नया ड्राफ्ट सभी बदलावों को दर्शाते हुए पेश किया जाए.
बड़े निवेशकों से फंडिंग
पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी को प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से बड़े निवेश मिले हैं, जिनमें एक ग्लोबल इन्वेस्टर भी शामिल है. इससे कंपनी पहले चरण में लगभग ₹5,000 करोड़ जुटाने में सफल रही. आगे कंपनी एक और बड़े फंडरेजिंग राउंड की योजना बना रही है, जिसमें कई निवेशकों से प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाया जाएगा.
कैपेक्स योजना और परियोजनाएं
CareEdge Ratings की रिपोर्ट के अनुसार, Inox Clean Energy अपनी निर्माणाधीन रिन्यूएबल एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को पूरा करने के लिए करीब ₹6,500 करोड़ का पूंजी व्यय (कैपेक्स) करने की तैयारी में है. इसके लिए प्रोजेक्ट-लेवल डेट, प्रोजेक्ट कैश फ्लो और निवेशकों व प्रमोटर्स के इक्विटी योगदान का मिश्रण शामिल होगा. रिन्यूएबल क्षमता के लिए फंडिंग लगभग सुनिश्चित है लेकिन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए अतिरिक्त इक्विटी जुटानी होगी.
कंपनी की कैपेसिटी
Inox Clean Energy फिलहाल रिन्यूएबल एनर्जी के डेवलपमेंट और ऑपरेशन के साथ-साथ अपनी सहायक कंपनियों INOX Neo Energies और INOX Solar के जरिए सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण के बिजनेस में सक्रिय है.
- 157 MW ऑपरेशनल क्षमता – 107 MW विंड और 50 MW सोलर
- 400 MW निर्माणाधीन – 350 MW हाइब्रिड और 50 MW सोलर
- 2.2 GW से अधिक प्रोजेक्ट पाइपलाइन
इसे भी पढ़ें: निवेशकों के लिए सुपर वीक! इस हफ्ते खत्म हो रहा 8 दिग्गज IPO का लॉक-इन, Lenskart-Pine Labs-Groww भी शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.