आशीष कचोलिया ने इस केमिकल कंपनी के IPO में लगाया दांव, सब्सक्रिप्शन शुरू, GMP दे रहा 41% मुनाफे का संकेत
अहमदाबाद की फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट निर्माता कंपनी Patel Chem Specialities का IPO 25 जुलाई से सब्सक्रप्शिन के लिए खुल गया है. इसमें दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी दांव लगाया है. इसके अलावा कुछ और दिग्गजों ने भी इसके शेयर खरीदे हैं, तो क्या करती है कंपनी, कितना है GMP देखें डिटेल.
Patel Chem Specialities IPO: शेयर बाजार में 25 जुलाई यानी शुक्रवार को 4 IPOs ने दस्तक दी है, इन्हीं में से एक है पटेल केम स्पेशियलिटीज. केमिकल बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में आज से 29 जुलाई तक बोलियां लगाई जा सकेंगे. अभी तक इस पब्लिक इश्यू को 0.70 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है. खास बात यह है कि इस आईपीओ में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी दांव लगाया है. इससे निवेशकों के बीच ये सुर्खियां बंटोर रहा है.
अहमदाबाद की फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट निर्माता कंपनी Patel Chem Specialities आज अपने 58.80 करोड़ रुपये के IPO के साथ शेयर बाजार में उतरा. इसे निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक आईपीओ के खुलने के पहले घंटे में ही यानी सुबह 11:49:40 बजे तक कुल 0.70 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में अभी तक इसे 1.04 गुना, QIB श्रेणी में 0.00 गुना और NII कैटेगरी में 0.82 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
दिग्गजों ने कितने शेयरों के लिए लगाया दांव?
मशहूर निवेशक अशीष कचोलिया की Bengal Finance and Investment ने एंकर बुक में 5.97 लाख शेयर 84 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हासिल किए हैं, जो एंकर हिस्से का लगभग एक-तिहाई है. इसके अलावा, Meru Investment Fund, Zeal Global Opportunities Fund और Ventura Fund जैसे बड़े निवेशकों ने भी इसमें हिस्सेदारी ली है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 16.69 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
IPO से जुड़ी खास बातें
यह IPO 82-84 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 70 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जो 29 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी के शेयर 1 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. लॉट साइज 1,600 शेयर है. इसमें रिटेल निवेशकों को आवेदन के लिए न्यूनतम निवेश 1,31,200 रुपये का करना होगा. IPO का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.
GMP में मिल रहा लिस्टिंग गेन
Patel Chem Specialities IPO का GMP इंवेस्टरगेन के मुताबिक 35 रुपये है, ये अपने प्राइस बैंड 84 रुपये के मुकाबले 119 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इस हिसाब से इसमें 41.67% प्रति शेयर के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IPO Update: Shanti Gold, Sellowrap, Shree Refrigerations, Patel Chem के बीच मुकाबला, जानें GMP की रेस में कौन आगे
कंपनी से जुड़ी डिटेल
Patel Chem Specialities सोडियम कार्बोक्सिमिथाइल सेलूलोज और प्री-जेलाटिनाइज्ड स्टार्च जैसे फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट्स और स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है. गुजरात में दो अत्याधुनिक प्लांट्स के साथ कंपनी पांच महाद्वीपों में निर्यात करती है. FY25 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28% की रेवेन्यू वृद्धि के साथ 105.5 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जबकि इसका शुद्ध मुनाफा (PAT) 38% बढ़कर 10.57 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.