IPO Update: Shanti Gold, Sellowrap, Shree Refrigerations, Patel Chem के बीच मुकाबला, जानें GMP की रेस में कौन आगे
आज शेयर बाजार में 4 IPO ने दस्तक दी है, इनका सब्सक्रिप्शन विंडो 25 जुलाई से खुल गया है. इनमें बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिन होंगे. इन पब्लिक इश्यू में ज्वेलरी से लेकर केमिकल कंपनी आदि शामिल हैं, तो चारों में किसका GMP दे रहा ज्यादा मुनाफे का संकेत, यहां देखें डिटेल.

4 IPOs open today: आईपीओ बाजार इन-दिनों गुलजार है. 25 जुलाई को चार कंपनियों – Shanti Gold International, Sellowrap Industries, Shree Refrigerations और Patel Chem Specialities IPO ने मार्केट में दस्तक दी है. ज्वेलरी, ऑटोमोटिव, रेफ्रिजरेशन और फार्मास्युटिकल जैसे विविध सेक्टर्स की ये कंपनियां मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम और आकर्षक लिस्टिंग गेन की उम्मीद के साथ बाजार में धमाल मचाने को तैयार हैं. ये पब्लिक इश्यू 25 से 29 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे. तो इन IPOs में किसके GMP में है ज्यादा दम आइए देखते हैं.
Shanti Gold International IPO
2003 में शुरू हुई Shanti Gold International, 22kt CZ गोल्ड ज्वेलरी निर्माता है. मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 13,448.86 वर्ग फुट के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 2,700 किलोग्राम है. यह IPO 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुला रहेगा, जिसमें 1.8 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. शेयर की कीमत 189-199 रुपये तय की गई है. इसका लॉट साइज 75 शेयर का है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,925 रुपये है. IPO का 50% हिस्सा QIB, 15% NII और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक शांति गोल्ड इंटरनेशनल का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 39 रुपये है, जो 199 रुपये के मुकाबले 19.6% की लिस्टिंग गेन के साथ 238 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यह IPO 1 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होगा.
Sellowrap Industries IPO
ऑटोमोटिव और व्हाइट गुड्स सेक्टर के लिए प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग पार्ट्स, PU फोम मोल्डिंग्स, लेबल्स और सीलिंग कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Sellowrap Industries भी सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल चुका है. 30.28 करोड़ रुपये का ये IPO 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुलेगा, जिसमें 36.48 लाख नए शेयर जारी होंगे. शेयर की कीमत 79-83 रुपये और लॉट साइज 1,600 शेयर है, यानी रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2,65,600 रुपये होगा.
कितना है GMP?
इसका GMP इंवेस्टरगेन के मुताबिक 18 रुपये है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 83 रुपये के मुकाबले 101 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. इसमें 21.69% की लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
Shree Refrigerations IPO
कूलिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली Shree Refrigerations का IPO 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुलेगा, जिससे 117.33 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसमें 94.51 करोड़ रुपये के नए शेयर और 18.25 लाख शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल शामिल है. शेयर की कीमत 119-125 रुपये और लॉट साइज 1,000 शेयर है. रिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB के लिए 50% और HNI के लिए 15% हिस्सा आरक्षित है.
कंपनी ने FY25 में 99.10 करोड़ रुपये की आय और 13.55 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो FY24 के 81.19 करोड़ रुपये की आय और 11.53 करोड़ रुपये के मुनाफे से बेहतर है.
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक इस आईपीओ का GMP 90 रुपये दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 125 रुपये के मुकाबले 215 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. इसमें 72% की शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
Patel Chem Specialities IPO
Patel Chem Specialities, स्टार्च-बेस्ड फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट्स की निर्माता है. इसका आईपीओ 58.80 करोड़ रुपये का है. इसमें 70 लाख नए शेयर जारी होंगे. शेयर की कीमत 82-84 रुपये और लॉट साइज 1,600 शेयर है.
कितना है GMP?
इस आईपीओ का GMP 35 रुपये है, जो 84 रुपये के मुकाबले 119 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 41.67% के मुनाफे की उम्मीद है. यह IPO 1 अगस्त को BSE SME पर लिस्ट होगा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSDL IPO से पहले HDFC बैंक का बड़ा धमाका, मिला 702% रिटर्न, जानें कैसे

बॉलीवुड सितारों की पसंद है ये कंपनी, 30 जुलाई से खुलेगा IPO; जानें कैसा है GMP का हाल

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?
