Ivalue Infosolutions IPO: 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, GMP जीरो, लिस्टिंग गेन की उम्मीदों को झटका

Ivalue Infosolutions IPO का सब्सक्रिप्शन सोमवार 22 सितंबर को बंद हो गया. कुल 560.29 करोड़ रुपये के OFS आधारित इस इश्यू में एंकर इन्वेस्टर के तौर पर सबसे ज्यादा ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल पुंड ने किया है. इसके अलावा QIB की तरफ से भी बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है.

IPO Image Credit: AI/canva

Ivalue Infosolutions IPO Final Subscription and GMP: कंपनियों को IT, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड जैसी सेवाओं में मदद करने वाली कंपनी का सब्सक्रिप्शन सोमवार 22 सितंबर को बंद हो गया. कंपनी सिस्टम इंटीग्रेटर्स, एंटरप्राइज कस्टमर और ओईएम के बीच एक पुल की भमिका निभाती है. इसके इश्यू को SBI Securities सहित कई ब्रोकरेज ने रिव्यू किया. ज्यादातर ने इसे लॉन्गटर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

आखिरी दिन कैसा रहा सब्सक्रिप्शन?

कुल सब्सक्रिप्शन 1.82 गुना रहा, जिसमें एंकर निवेशकों ने 56.22 लाख शेयर लिए, क्यूआईबी ने 3.18 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 37.48 लाख शेयर खरीदे, एनआईआई ने 1.26 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 28.11 लाख शेयर बिड किए, और रिटेल निवेशकों ने 1.28 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 65.59 लाख शेयर सब्सक्राइब किए। कुल जमा राशि 712.34 करोड़ रुपये रही।

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन गुनारिजर्व शेयरशेयर बिडिंगजमा रकम
एंकर156,21,68656,21,686168.088
क्यूआईबी3.1837,47,7921,19,02,250355.877
एनआईआई1.2628,10,84435,52,350106.215
रिटेल1.2865,58,63683,69,400250.245
कुल1.821,31,17,2722,38,24,000712.338

GMP के मोर्चे पर मिली निराशा

Ivalue Infosolutions IPO के GMP को इन्वेस्टरगेन पोर्टल पर आखिरी बार 22 सितंबर शाम 6:28 बजे अपडेट किया गया. इस डाटा के मुताबिक इसका जीएमपी ₹0 है. वहीं, इसे डे वाइज ट्रेंड को देखें, तो IPO की पूरी जानकारियां सामने आने से पहले इसका GMP 20 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन, जैसे ही इश्यू के बारे में डिटेल्स सामने आईं, ग्रे मार्केट में इस इश्यू में दिलचस्पी घटती चली गई है. इस तरह जो निवेशक ग्रे मार्केट को लिस्टिंग गेन का पैरामीटर मानते हैं, उनके लिए यह निराशाजनक है.

हालांकि, किसी भी स्टॉक की लिस्टिंग का GMP से सीधा कोई संबंध नहीं होता है. वहीं, QIB की तरफ से इस इश्यू को लेकर खूब रुचि दिखाई गई है. ऐसे में इस बात की संभावनाएं अब भी हैं, यह इश्यू अच्छा लिस्टिंग गेन दे. वहीं, तमाम ब्रोकरेज ने भी इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टंग?

18 से 22 सितंबर के बीच चले सब्सक्रिप्शन के बाद अब शेयर का अलॉटमेंट 23 सितंबर तक होना है. इसके बाद 25 सितंबर को इसकी BSE-NSE पर मेनबोर्ड कंपनी के तौर पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन से जुड़ी कंपनी ला रही IPO, 23 सितंबर से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, GMP में शुरू हुई हलचल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.