कोल इंडिया की सहायक कंपनी Bharat Coking Coal के IPO को सेबी की मंजूरी, 46.5 करोड़ शेयर की होगी बिक्री

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों IPO की बहार आई हुई है. अगले एक सप्ताह में 20 से ज्यादा कंपनियों के IPO लिस्टिंग के लिए तैयार हैं. इसके अलावा इस सप्ताह सेबी की तरफ से कई नई कंपनियों को पब्लिक इश्यू लाने की मंजूरी मिल रही है. इसी सिलसिले में अब सेबी ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और एएक्वस (Aequs) के आईपीओ की मंजूरी दी है.

आईपीओ Image Credit: FreePik

भारतीय शेयर बाजार के नियामक सेबी ने दो अहम कंपनियों के पब्लिक इश्यू को मंजूरी दी है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कोल इंडिया की सहायक कंपनी BCCL और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एएक्वस को सेबी ने 18 और 19 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है. दोनों कंपनियों ने जून में अपने-अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे.

भारत कोकिंग कोल का आईपीओ

रिपोर्ट के मुताबिक कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल हाई-ग्रेड कोकिंग कोल के खनन और सप्लाई का काम करती है. कंपनी भारत के स्टील सेक्टर को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाती है. कंपनी का आने वाला IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा. इस इश्यू के तहत कंपनी की तरफ से कुल 46.5 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस इश्यू से मिली पूरी रकम पैरेंट कंपनी कोल इंडिया को मिलेगी. चूंकि भारत के स्टील उत्पादन का बड़ा हिस्सा कोकिंग कोल पर निर्भर करता है. इसकी सप्लाई की रीढ़ भारत कोकिंग कोल है, इसलिए यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम इस कंपनी में निवेश का अवसर देगा.

एएक्वस की पब्लिक इश्यू तैयारी

कर्नाटक की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एएक्वस भी पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है. कंपनी ने जून में ही प्री-फाइलिंग रूट से आवेदन किया था. अब इसे भी सेबी की मंजूरी मिल गई है. एएक्वस इस इश्यू के जरिए करीब 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. इस पब्लिक इश्यू में नए शेयर भी जारी होंगे. इसके साथ ही मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी को पहले से ही वैश्विक निवेशकों का मजबूत समर्थन प्राप्त है, जिनमें अमिकस कैपिटल, अमांसा कैपिटल, स्टेडव्यू कैपिटल और कैटामारन शामिल हैं.

वैश्विक स्तर पर फैला बिजनेस

एएक्वस का बिजनेस मॉडल वर्टिकली इंटीग्रेटेड प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित है. कंपनी एयरोस्पेस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के लिए पुर्जों का निर्माण करती है. इसका ऑपरेशन सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है बल्कि फ्रांस और अमेरिका में भी इसकी इकाइयां मौजूद हैं. कर्नाटक में कंपनी तीन बड़े मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बेलगावी, हुब्बली और कोप्पल में संचालित करती है, जो इसे वैश्विक सप्लाई चेन से जोड़ते हैं और इसे विभिन्न उद्योगों के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर बनाते हैं.

निवेशकों की नजर

निवेशकों के दृष्टिकोण से दोनों IPO अलग-अलग कारणों से आकर्षक हैं. भारत कोकिंग कोल का इश्यू उस सेक्टर से जुड़ा है जो देश की औद्योगिक वृद्धि और स्टील उत्पादन का आधार है. वहीं, एएक्वस एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के रूप में उभर रही है, जिसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का समर्थन प्राप्त है और जिसके पास भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में मजबूत ऑपरेशनल नेटवर्क है. ऐसे में दोनों कंपनियों के IPO भारतीय बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी को बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन से जुड़ी कंपनी ला रही IPO, 23 सितंबर से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, GMP में शुरू हुई हलचल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.