₹153 में मिल रहा शेयर, 2 दिन में 6.70X सब्सक्राइब हुआ ये इश्यू, गिरावट के बाद भी 13% पर GMP; जानें डिटेल
ये IPO 19 सितंबर को खुला और अब तक 6.70 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने सबसे ज्यादा 10.53 गुना बोली लगाई, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने 7.17 गुना दांव लगाया. ग्रे मार्केट में शेयर 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जानें लिस्टिंग के साथ निवेशकों को कितना मिल सकता है फायदा.
GK Energy IPO GMP Subscription Rate: प्राइमरी बाजार में फिलहाल 7 कंपनियों के IPO खुले हुए हैं. इनमें से 4 इश्यू मेनबोर्ड और 3 इश्यू SME सेगमेंट की हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट के एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू शुक्रवार, 19 सितंबर को खुला था. कंपनी का नाम GK Energy है. दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा सब्सक्राइब किया गया वहीं, ग्रे मार्केट में भी कंपनी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रही है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की बात करते हैं.
कितना किया गया सब्सक्राइब?
इश्यू को खुले 2 दिन हो चुके हैं. इन दो दिनों में कंपनी के आईपीओ को 6.70 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. दांव लगाने वालों में NII की भागीदारी सबसे ज्यादा थी. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से इश्यू को 10.53 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने आईपीओ पर 7.17 गुना दांव लगाया है. इश्यू अभी एक दिन और खुला रहने वाला है. आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन रेट में तेजी आने की उम्मीद है.
क्या है GMP के इशारे?
जीके एनर्जी, ग्रे मार्केट पर 13.07 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इश्यू के जीएमपी गिरावट दर्ज की है. 17 सितंबर को यह 45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब गिरकर 20 रुपये पर आ गया है. ऐसे में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 20 रुपये और प्रति लॉट 1960 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, ये एक अनुमानित फिगर है. इश्यू तय प्राइस से अधिक या कम भाव पर भी लिस्ट हो सकता है.
आईपीओ की जानकारी
GK Energy का IPO 19 सितंबर को खुला और कल यानी मंगलवार, 23 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी कुल 464.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 64.26 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 145 रुपये से 153 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 24 सितंबर और इश्यू की लिस्टिंग 26 सितंबर को BSE NSE पर हो सकती है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
GK Energy भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो सोलर पावर्ड कृषि जल पंप सिस्टम्स के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कमीशनिंग) सेवाएं प्रदान करती है और यह काम मुख्य रूप से पीएम-कुसुम योजना के कंपोनेंट B के तहत करती है. कंपनी किसानों के लिए सीधे सोलर पंप इंस्टॉलेशन करती है, राज्य सरकार की एजेंसियों को डुअल पंप सिस्टम सप्लाई करती है और स्थानीय निकायों के लिए भी काम करती है. इसके अलावा यह जल जीवन मिशन के तहत पानी भंडारण और वितरण सुविधाओं, सरकारी एजेंसियों के लिए सोलर प्रोडक्ट्स इंस्टॉलेशन और रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं भी देती है. साथ ही कंपनी पीवी सेल, सोलर मॉड्यूल और अन्य संबंधित उत्पादों का व्यापार भी करती है. अगस्त 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹10,289.64 मिलियन की रही और इसके संचालन को 3 राज्यों में फैले 12 वेयरहाउस से सपोर्ट मिलता है.
ये भी पढ़ें- दमदार सब्सक्रिप्शन और बढ़ते GMP के साथ बंद हुआ ये IPO, लिस्टिंग के साथ हो सकता है ₹34400 का मुनाफा; जानें डिटेल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.